उत्तर प्रदेश के मेरठ में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना के तहत एक किशोरी के साथ उसके ही दो सगे भाइयों ने कथित रुप से कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) रणविजय सिंह का कहना है कि पीड़ित किशोरी की शिकायत के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी पीड़िता के अनुसार उसके दो सगे भाई धर्मेश और प्रशान्त पिछले पांच साल से उसके साथ बलात्कार कर रहे हैं। विरोध करने पर मां को जान से मारने की धमकी देने के साथ दोनों उससे मारपीट भी करते हैं।
पीड़िता ने मीडिया को बताया कि मेरे पिताजी दिल के मरीज थे। पिछले साल ही उनकी मौत हुई है। घर पर मां और दो भाई हैं। मानसिक और शारारिक रुप से बहुत ज्यादा पीड़ित होने के बाद मैं मेरठ की सामाजिक संस्था सर्वोदय के पदाधिकारियों से मिली। संस्था का साथ मिलने के बाद फिर मैंने आज हिम्मत करके पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर दी। वह 12 वीं कक्षा में पढ़ती है।
गौरतलब है कि इससे पहले घाटी से भी भाई द्वारा बहन के बलात्कार की खबर आई थी। घटना उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले के उरी के सीमावर्ती इलाके की थी। जहां 14 वर्षीय सौतेले भाई ने मां के सामने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 9 वर्षीय बहन के साथ गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद चाकू से उसकी आंखें निकाल शव को एसिड से जला दिया गया, ताकि पहचान न हो सके।
[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]