गुड़गांव के हॉस्पिटल में काम करने वाली 19 साल की एक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। यह मामला गुड़गाव स्थित Artemis हॉस्पिटल का है। मामला शनिवार ( 30 जुलाई) का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ भी लिया है। पुलिस ने 26 साल के प्रदीप और 28 साल के मुनिराज को मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, वह लड़की यूपी की रहने वाली है और एक प्राइवेट फर्म की तरफ से हॉस्पिटल में हाउस कीपिंग का काम करती थी। जिन लोगों को पकड़ा गया है वह लड़की के सुपरवाइजर हैं।
हॉस्पिटल ने झाड़ा पल्ला: अपनी सफाई में हॉस्पिटल की तरफ से कहा गया है कि यह घटना हॉस्पिटल परिसर में नहीं हुई थी और इसके लिए लड़की ने उनसे शिकायत भी नहीं की। Artemis हॉस्पिटल की सेल्स एंड मार्केटिंग की हेड अंजना चैटर्जी ने कहा, ‘लड़की और दोनों लड़कों को हॉस्पिटल ने किसी और के जरिए रखा हुआ था। यह घटना हमारे हॉस्पिटल में हुई भी नहीं है, यह कहीं और हॉस्पिटल के बाहर ही हुई है।’
वहीं पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत गुड़गांव के सेक्टर 51 में दर्ज करवाई गई थी। वहां के एसीपी हवा सिंह ने इस मारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) का केस दर्ज कर लिया गया है। दोषियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। लड़की का बयान ले लिया गया है और मेडिकल भी करवाया गया है।’

