उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 19 साल की युवती को उसके भाई और परिवार के सदस्यों ने एक अन्य व्यक्ति के साथ जिंदा जला दिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने इस पूरी घटना पर ऑनर किलिंग का शक जताते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि बुधवार को हुई इस घटना में जिन दो लोगों की जलने से मौत हुई है, उनके नाम भोला (22) और प्रियंका (19) हैं। कुछ पड़ोसियों का कहना है कि जब प्रियंका के परिवारवाले घर से बाहर थे, तब दोनों दोनों युवती के घर पर साथ ही देखे गए थे। पुलिस ने इस मामले में युवती के पिता- हुकुम सिंह, मां- आशा देवी, भाई- देवेंद्र कुमार और रिश्तेदार लक्खू कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा लड़की के ही पांच अन्य रिश्तेदारों पर भी केस दर्ज किया गया है, हालांकि, वे सभी फरार हैं।

पुलिस को पता चला है कि युवक और युवती दोनों एक ही जाति के थे। बांदा के एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एएसपी) महेंद्र पी चौहान ने कहा, “जिस युवक की जलने से मौत हुई है, वह बुधवार शाम को युवती के घर पर देखा गया था। उन्हें पड़ोसियों ने भी साथ में देखा था और बाद में उन्होंने इसकी जानकारी लड़की के परिवारवालों को दे दी। लड़की के घरवालों ने लौटते ही दरवाजे को बाहर से बंद कर लिया। इसके बाद लड़के के परिवारवालों को बुलाया गया।”

पुलिस का कहना है कि इस दौरान लड़के के परिवारवालों ने मामले को पुलिस में न ले जाने के लिए कहा। हालांकि, लड़की के परिवारवालों ने लड़के पर शोषण का आरोप लगाते हुए युवती से पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा। जब लड़की ने इसे इनकार कर दिया, तो उसके भाई ने गुस्से में कमरे में केरोसीन का तेल डालकर आग लगा दी। बताया गया है कि युवती की कानपुर स्थित अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई, जबकि युवक ने जिला अस्पताल में ही दम तोड़ दिया।

एएसपी चौहान ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले युवक और युवती दूर के रिश्तेदार थे। लड़की के परिवारवालों ने उसकी शादी पहले ही किसी से तय कर दी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसमें देरी हो रही थी।