श्रीनगर में रविवार को सड़क दुर्घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के 19 जवान घायल हो गए। शहर के बेमिना क्षेत्र में सीआरपीफ के वाहन से चालक का नियंत्रण हटने से वाहन पलट गया। पुलिस के मुताबिक, एक जवान गंभीर रूप से घायल है। हालांकि, पुलिस ने उन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं की, जिनमें कहा जा रहा है कि वाहन पर पथराव की वजह से यह घटना हुई। फिलहाल घायल जवानों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया, ’19 सीआरपीएफ जवान बुरी तरह से घायल हुए हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए पास स्थित जेवीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से सात जवानों को आर्मी बेस अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। एक सीआरपीएफ जवान की हालत बेहद गंभीर है, उसे स्पाइनल कॉर्ड में चोट आई है और उसे विशेष इलाज की जरूरत है, इस कारण उसे नई दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है।’ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिला है, जिसमें पत्थरबाजी जैसी किसी भी घटना को नहीं देखा गया है। यह साफ है कि यह हादसा पत्थरबाजी की वजह से नहीं हुआ है। साफ है कि वाहन अनियंत्रित होकर पलटा था। एएसपी ने बताया, ‘सीसीटीवी फुटेज हमें मिली है और यह साफ हो गया है कि ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण ट्रक पलट गया और यह घटना हुई।’ आपको बता दें कि सीआरपीएफ इंस्पेक्टर जनरल राजदीप साही ने पहले कहा था कि पत्थरबाजी के कारण ट्रक पलटा था।