आज (मंगलवार) से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले स्मृति चिन्हों की नीलामी ऑनलाइन शुरू होगी। बता दें कि इससे पहले इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में 2 दिन (27 और 28 जनवरी) को करीब 1800 स्मृति चिन्हों की नीलामी की गई थी। गौरतलब है कि ये इस नीलामी से जुटाए गई धनराशि का इस्तेमाल सरकार की महत्वपूर्ण ‘नमामि गंगे परियोजना’ में होगा। इसके साथ ही आज से ऑनलाइन इसकी नीलामी शुरू होगी।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट: इस नीलामी पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस नीलामी को देखकर खुशी हुई। स्मृति चिन्ह भारत की विविधता एवं कला कौशल को प्रदर्शित करते है। वर्षों से उन्हें प्राप्त चिन्हों को नीलाम किया जा रहा है। इस नीलामी की राशि नामामि गंगे को जाएगी।

31 जनवरी तक होगी नीलामी: बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी को भेंट किए गए स्मृति चिन्हों को नीलाम करने की प्रक्रिया रविवार को शुरू हुई थी। इन स्मृति चिन्हों में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा भी शामिल है, जिसकी नीलामी राशि 22000 रुपए रखी गई। बता दें कि नीलामी में हर स्मृति चिन्ह की विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके साथ ही इसे कब पीएम मोदी को बतौर तोहफा और ये तोहफा किसने दिया था इसका भी जिक्र है। एनजीएमए में चली 2 दिन की नीलामी सोमवार को खत्म हुई। जिसके बाद आज से ऑनलाइन नीलामी शुरू की जाएगी जो 31 जनवरी तक चलेगी।

नीलामी में क्या क्या शामिल: बता दें कि नीलामी में राधा-कृष्ण की एक मूर्ति भी है, जिसपर सोना चढ़ाया हुआ है। इसकी आधार कीमत 20 हजार रूपए रखी गई है। इसके साथ ही सूरत में मांडवी नगर पालिका ने 4.76 किलोग्राम की ये मूर्ति पीएम मोदी को भेंट की थी। इसके साथ ही उपहारों में गौतम बुद्ध की एक प्रतिमा, गोमुख (गंगा का उद्गम स्थल) की त्रिआयामी फोटो, महात्मा बसेश्वर की प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा और चांदी चढ़ा शिवलिंग शामिल है। वहीं लिस्ट में सबसे महंगे उपहार में 2.22 किलोग्राम का एक सिल्वर प्लेट भी शामिल है, जिसकी कीमत 30 हजार रुपए है। ये तोहफा पीएम मोदी को भाजपा के पूर्व सांसद सी नरसिम्हन ने दिया था। इन सभी के अलावा उपहारों में तलवारें, संगीत वाद्य यात्र, पगड़ियां, शॉलें, अंगवस्त्रम, जैकेट तीर व कमान, मास्क कैनवास, ऐतिहासिक जगहों व हस्तियों की तस्वीरें और धातु, पत्थर, लकड़ी व प्लास्टर ऑफ पेरिस से तैयार मूर्तिकला से संबंधित चीजे थी। वहीं जानकारी के मुताबिक इस नीलामी ने करीब 60 खरीददार शामिल हुए।