यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह घने कोहरे ने अपना कहर बरपाया। एक्सप्रेसवे के अलग-अलग स्थानों पर आगे-पीछे से 18 गाड़ियों की भिड़ंत हुई। इसके बाद यमुना एक्सप्रेससवे को बंद कर दिया गया। मौके पर पुलिस, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। इन हादसों में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को मामूली चोटें आईं।
ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के चलते करीब 18 गाड़िया टकरा गईं। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सड़क हादसा जीरो पॉइंट से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर हुआ।
मौके पर खड़े लोगों की माने तो पहले दो गाड़िया आपस में भिड़ीं। उसके बाद पीछे से आने वाली गाड़िया एक के बाद एक से टकरा गईं। हादसे के बाद काफी लंबा जाम भी लग गया उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इन गाड़ियों को क्रेन की मदद से रोड से हटाया गया। शुक्रवार सुबह ज्यादा कोहरा था जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। यमुना एक्सप्रेस वे की बात की जाए तो यहां पर किसी ना किसी कारण से रोजाना सड़क हादसे होने जारी हैं। इसके बाद भी अभी तक कोई ठोस कदम इन हादसों को रोकने के लिए नहीं उठाए जा रहे हैं।