असम के गोलाघाट इलाके में जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि 200 से अधिक लोगों की तबीयत अभी भी खराब है। बताया जा रहा है कि यहां गुरुवार रात जहरीली शराब पीने के चलते कई लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बता दें कि मरने वाले अधिकतर लोग हलमिरा चाय बागान इलाके के रहने वाले थे।

स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने दी जानकारी:  स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी देते हुए बताया- गोलाघाट और जोरहाट जिलों में कुल 80 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। मृतकों और अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या हर मिनट बदल रही है। मुझे बताया गया है कि 142 लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 36 महिलाएं हैं।

आबकारी विभाग के 2 अधिकारी निलंबित: जानकारी के मुताबिक, गोलाघाट में जहरीली शराब पीने के बाद अचानक कई लोगों की तबीयत खराब हो गई। उन्हें आनन-फानन में गोलाघाट के शहीद कंवर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में 80 लोगो की मौत हो गई। वहीं आबकारी विभाग के 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग ने शराब के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं।

आबकारी मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य  ने मांगी रिपोर्ट: बता दें कि इस पूरे मामले की तीन दिन के अंदर आबकारी मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य  ने रिपोर्ट मांगी है।

 

पहले भी सामने आए कई मामले: बता दें कि जहरीली शराब से मौत होने का यह पहला मामला नहीं है। करीब 15 दिन पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में जहरीली शराब पीने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।