हैदराबाद में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने पबजी खेलने पर डांट पड़ने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार (3 अप्रैल) को बताया कि इस 16 वर्षीय छात्र को पबजी (प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउंड्स) की लत लगी हुई थी। वह अपने माता-पिता के फोन पर दिनभर यह गेम खेलता था। मल्कानगिरी थाने के पुलिस अधिकारी के संजीव रेड्डी ने बताया कि छात्र की 10वीं की परीक्षा चल रही थी। ऐसे में उसकी मां ने सोमवार (1 अप्रैल) को यह गेम खेलने की वजह से उसे डांटा था। इसके बाद छात्र ने अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और एक तौलिये के सहारे छत के पंखे से लटककर फांसी लगा ली।
दरवाजा तोड़ा तो हुई मामले की जानकारी : उन्होंने बताया कि काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसके परिजनों ने उसे तोड़ दिया। उस दौरान छात्र को फंदे से लटका पाया। इसके बाद आनन-फानन में छात्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पबजी गेम को बैन करने की हो रही मांगः कुछ समय पहले पबजी गेम खेलने से लोगों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए इस गेम को गुजरात में बैन किया गया था। इस दौरान गुजरात के राजकोट में पबजी खेलने पर दस लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पहले भी देश में इस गेम को बैन करने की मांग उठती रही है।
क्या है पबजी गेमः पबजी एक ऑनलाइन वीडियो गेम है। इसे दक्षिण कोरिया की एक कंपनी ब्लू होल ने बनाया है। बताया जाता है कि इस गेम को खेलने से लोगों में हिंसा की भावना पैदा होती है।