आंध्र प्रदेश सरकार ने पिछले हफ्ते तमिलनाडु में तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) के सोने को चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा जब्त किये जाने से उत्पन्न विवाद की जांच का रविवार को आदेश दिया। मुख्य सचिव एल वी सुब्रमण्यम ने विशेष मुख्य सचिव (राजस्व) मनमोहन सिंह को मंदिर के सोने को ले जाने के दौरान हुई सुरक्षा एवं प्रक्रियागत चूकों की जांच करने का निर्देश दिया, क्योंकि इन्हीं चूकों की वजह से चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोने को जब्त किया था।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्य सचिव ने विशेष मुख्य सचिव को इस पूरे प्रकरण में टीटीडी और उसके सतर्कता विभाग के अधिकारियों के आचरण की जांच का निर्देश दिया।
तमिलनाडु में 18 अप्रैल के चुनाव से पहले नियमित तलाशी से चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने तिरूवल्लूर में एक वाहन को पकड़ा था और उसमें उसे 1381 किलोग्राम सोना मिला था। वाहन में सवार लोगों ने दावा किया था कि यह सोना टीटीडी का है और उसे चेन्नई के पंजाब नेशनल बैंक से तिरूपति ले जाया जा रहा है। विशेष मुख्य सचिव को 23 अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा गया है।
