UP News: मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पुलिस की 12 टीमें पिछले 42 दिन से 8 राज्यों के 135 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी हैं, लेकिन वह कहां है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इतना ही नहीं मऊ की सदर सीट से सुभासपा विधायक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग में हिस्सा तक नहीं लिया था। इस बीच सूत्रों ने बताया कि अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली जाएगी।

चलिए जानते हैं कि 135 से ज्‍यादा ठिकानों पर छापेमारी के बाद भी अब्‍बास अंसारी का कोई सुराग नहीं मिला अब आगे क्‍या होगा? अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। पुलिस ने कोर्ट में अब्बास को भगोड़ा घोषित करने के लिए 11 अगस्त को अर्जी दायर की थी। कोर्ट ने अर्जी खारिज करते हुए 25 अगस्त तक गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया था। पुलिस के पास गुरुवार यानि आज तक का वक्त है। वहीं, अब्बास अंसारी को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है। अगर अब्बास खुद को सरेंडर नहीं करता है तो प्रशासन कुर्की की कार्रवाई शुरू कर देगा।

इन राज्यों में विधायक की तलाश जारी

दरअसल, बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की खोज में पुलिस ने बुधवार (24 अगस्त) को कई जगह छापेमारी की। मेट्रो सिटी स्थित अब्बास के फ्लैट पर पूछताछ भी की। इसके अलावा हैदराबाद, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी अब्बास अंसारी की तलाश हो रही है।

पूरा मामला इस तरह से समझिए

साल 2019 में महानगर थाने में अब्बास अंसारी के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का केस दर्ज हुआ था। एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी नहीं होने पर एनबीडब्ल्यू कोर्ट ने जारी किया था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तब 7 टीम बनाई थी, लेकिन जब कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो टीमों की संख्या बढ़ाकर 12 कर दी गई। इसके बावजूद पुलिस के हाथ अब्बास अंसारी नहीं आया, न ही उसका कोई पता किसी को चल पा रहा है कि वह कहां है?