मीरगंज थानाक्षेत्र के सिधौली गांव में 11 साल के मासूम पर तीस किलो गेहूं चुराने का आरोप मढकर दबंगों ने उसे कथित रूप से निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा और फिर उसे जबरन पेशाब पिलायी। परिजनों का कहना है कि पुलिस के उचित कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने उप जिलाधिकारी (मीरगंज) मेधा रूपम से गुहार लगायी।
इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी शिवकुमार एवं रवीन्द्र को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) यमुना प्रसाद ने बताया कि घटना मंगलवार की है। मीरगंज के क्षेत्राधिकारी मनोज पाण्डेय ने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि इतने गंभीर मामले में तुरंत प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गयी।