अप्रैल महीने के शुरू होने के बाद से ही कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। उत्तर भारत के राज्यों में पारा बढ़कर 35 के पार चला गया है। वहीं, मौसम विभाग ने गुजरात में भी भीषण गर्मी की चेतावनी दी है। चिलचिलाती धूप को देखते हुए अहमदाबाद में लोगों को राहते देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है।
अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने पिछले साल की तरह इस साल भी दोपहर 12 से 4 के दौरान शहर के 100 ट्रैफिक सिग्नल को बंद रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए हैवी ट्रैफिक वाले सिग्नल प्वाइंट्स पर समय कम किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब लोगों के लिए राहत की बात यह है कि उन्हें ट्रैफिक सिग्नल पर रूकने की कोई भी जरूरत नहीं होगी। हालांकि, अभी इस बात का ऐलान नहीं किया गया है कि फैसला कब से लागू होगा।
लोगों को मिलेगी थोड़ी राहत
जेसीपी ट्रैफिक एनएन चौधरी ने कहा कि रेड लाइट को 12 से 4 बजे के बीच में बंद रखा जाएगा। लेकिन येलो लाइट धीरे-धीरे ब्लिंक करती रहेगी। इन सभी रास्तों पर ट्रैफिक पुलिकर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं, ट्रैफिककर्मियों को ध्यान में रखते हुए उनको कुछ सुविधाएं दी जाएगीं। बता दें कि अहमदाबाद में करीब 305 ट्रैफिक सिग्नल हैं। 200 पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिलता है। इन सिग्नल को चालू रखा जाएगा। हालांकि, यहां पर भी रेड लाइट के टाइम को थोड़ा कर दिया जाएगा। ताकि लोगों को ज्यादा देर तक इंतजार ना करना पड़े।
स्कूल के समय में भी होगा बदलाव
अहमदाबाद नगर निगम संचालित सरकारी स्कूलों के समय में गर्मी के कारण कुछ बदलाव किए गए हैं। इस पर नगर प्राथमिक शिक्षण समिति के एडमिनिस्ट्रेटर लगधीर देसाई ने कहा कि गर्मी से बच्चों को राहत देने के लिए दोपहर की शिफ्ट को सुबह स्कूल बुलाने का फैसला किया गया है। जिन स्कूलों में बैठने की ठीक व्यवस्था मौजूद हैं। वहां पर शिफ्ट सोमवार से शुक्रवार के दौरान सुबह 7:10 से 12 बजे तक और शनिवार के दिन 7:10 से 11:30 तक की होगी।