पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक 38 साल के व्यक्ति द्वारा दस माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 38 साल के विजय के रूप में की गई है। विजय बिहार के सहरसा जिले का रहने वाला है, वह दिल्ली में अकेले रहता है। वह विकासपुरी इलाके में ही दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन के कम्पाउंड की बाउंड्री वाल निर्माणकार्य में बतौर मजदूर काम कर रहा था और वहीं पर इस घटना को अंजाम दिया। घटना शुक्रवार देर रात की है।
आरोपी ने रेप के बाद बच्ची को मरा हुआ मानकर झाड़ी में फेंक दिया और वहां से भाग गया लेकिन, उसका मोबाइल घटनास्थल पर ही रह गया। पुलिस ने इसी आधार पर विजय को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बच्ची के मां-बाप भी दिल्ली पुलिस के कम्पाउंड की बाउंड्री वाल निर्माणकार्य में मजदूरी कर रहे थे। सभी मजदूर कम्पाउंड में ही टैंट डालकर रह रहे हैं। इसी दौरान विजय ने रात में मौका देखकर बच्ची को उठा लिया और पास स्थित नाले के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची के माता-पिता नींद से जागे तो उन्होंने उसे ढूंढने की कोशिश की। लेकिन बच्ची नहीं मिली, जिसके बाद उसे आसपास के इलाकों में परिवार और अन्य लोगों ने खोजना शुरू कर दिया।
Read Also: आतंकी सैयद सलाउद्दीन ने कहा- मैं कश्मीर को ‘भारतीय फौजियों की कब्रगाह’ बना दूंगा
किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एक पुलिसकर्मी ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद बच्ची को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में पुलिस ने ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया।
Realated News: तीन साल की मासूम के साथ रिश्तेदार ने किया रेप, बच्ची के अंगों को सिगरेट से जलाया
