केंद्रीय विद्यालय में सत्र 2016-17 के लिए आज से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली क्षेत्र के 43 प्रातः कालीन और 22 सायंकालीन विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दे रहा है। केवी में नामांकन प्रक्रिया 10 मार्च कर चलेगी।केवीएस के मुताबिक इस बार पहली कक्षा में नामांकन के लिए 10 हजार सीटें उपलब्ध हैं। पहली कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 8 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा। दाखिले की पहली सूची 18 मार्च को जारी की जाएगी और इसी दिन से नामांकन भी शुरू हो जाएगा। सीटें नहीं भरने की स्थिति में फिर से (15 अप्रैल तक) आवेदन दिए जा सकते हैं।
वहीं दूसरी कक्षा और उससे ऊपर की कक्षाओं में नामांकन (11वीं छोड़कर) के लिए रजिस्ट्रेशन 4 से 18 अप्रैल तक चलेगा। दाखिले की पहली सूची 25 अप्रैल को घोषित होगी जबकि नामांकन 26 अप्रैल से 5 मई तक चलेगा। केंद्रीय विद्यालय के सभी कक्षाओं में दाखिले की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।