एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ से एक मुस्लिम महिला ने सवाल पूछने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद जब महिला को माइक मिला तो महिला ने योगी आदित्यनाथ से पूछा कि ये हिन्दुस्तान पूरी दुनिया में साधु संतों, सूफियों, औलिया अल्लाह और स्वामी विवेकानंन्द जी की सांझी संस्कृति से पहचाना जाता है। आप स्वामी विवेकानंद जी के आचरणों और आदर्शों पर उतरें तो मैं समझती हूं कि तब आप ज्यादा लोकप्रिय होंगे और इस देश का कोई भी समुदाय न तालिबानी, न ओसामा, और न ही किसी पाकिस्तान का झंडा उठाता है यह एक साजिश के तहत नफरत फैलाई जाती है। अगर इस देश में बहादुर शाह जफर, वीर अबदुल हमीद और असफाक उल्लाह, भगत सिंह और सुभाष चंद बोस जैसे लोगों की तरह से आपके विचार हों तो हम समझते हैं कि सभी समुदाय के लोगों को देशभक्ति की सफाई नहीं देनी पड़ेगी। सिर्फ आप लोग ही देश भक्त नहीं हैं पूरा देश देशभक्त है।

https://www.youtube.com/watch?v=IPrGbF7fFos

महिला के इन सवालों का जवाब देते हुए हल्की सी मुस्कान के साथ योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुनिए देखिए स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि गर्व से कहो कि हम हिंदू हैं। तो हम तो स्वामी विवेकानंद जी के उन वचनों को आत्मसात कर रहे हैं जो उन्होंने कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। इतना सुनते ही महिला ने आदित्यनाथ पर पलटवार किया कि हम भी गर्व से कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं।

तो बीच में योगी कहते रहे कि बस यही बोलिए ना यही बोलिए लेकिन महिला ने आदित्यनाथ को चुप करा दिया और आगे बोली कि आपके कहने से नहीं बोलेंगे। हम लोगों की आत्मा कहती है। किसी के दबाव से नहीं बोलेंगे। बाद में जब वह महिला चुप होकर बैठ जाती हैं तो योगी कहते हैं कि यही तो स्वामी विवेकानंद ने कहा कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं और अगर वही बात में कह रहा हूं तो उसमें बुरा मानने की कौन सी बात है।