पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी(आप) अपनी दावेदारी पेश करने के लिए मुक्‍तसर के माघी मेले में रैली आयोजित करेगी। दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस रैली को संबोधित करेंगे। केजरीवाल ने अपनी पार्टी को पंजाब में भारी सफलता दिलाने के लिए माघी मेले के दिन को चुना है।

बताया जा रहा है कि केजरीवाल इस दौरान पंजाब में आप के सीएम उम्‍मीदवार की घोषणा भी कर सकते हैं। रोचक बात है कि मुक्‍तसर में ही कांग्रेस और अकाली दल भी रैली करेंग। सीएम प्रकाश सिंह बादल अब तक की सबसे बड़ी रैली करने का दावा कर रहे हैं।

Read Also: पंजाब: AAP में शामिल हुए कांग्रेस प्रवक्‍ता रहे खैरा, राहुल गांधी और अमरिंदर पर निशाना साधा

केजरीवाल पहले ही एलान कर चुके हैं कि दिल्‍ली जीतने के बाद पंजाब उनका अगला लक्ष्‍य है। आप ने कहा कि वह मुक्‍तसर से पंजाब में बड़ा अभियान शुरु करेगी। 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में आप को पंजाब से ही चार सीटों पर जीत मिली थी। माघी मेला रैली के लिए आप ने भठिंडा में फंड रेजिंग डिनर आयोजित किया था जिसमें प्रति व्‍यक्ति चार हजार रुपए लिए गए। इसमें 100 लाग शामिल हुए थे।

Read Also: पंजाब महिला कांग्रेस की पूर्व अध्‍यक्ष ने अपनी ही पार्टी नेता पर लगाया गंदे इशारे करने का आरोप