-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह अपने स्टाइलिश लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर युवराज का एक अलग और शानदार अंदाज देखने को मिला। (Photos by Tahir Jasus)
-
उन्होंने अपने कैजुअल और आरामदायक लुक को फैशन का परफेक्ट टच दिया, जिसमें उनकी टी-शर्ट ने सबका ध्यान खींच लिया। (Photos by Tahir Jasus)
-
उन्होंने इस मौके पर एक खास मल्टी कलर ऑफ-व्हाइट मोनोग्राम टी-शर्ट पहनी थी, जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। (Photos by Tahir Jasus)
-
इस टी-शर्ट में ‘OFF’ का मोनोग्राम पूरे कपड़े पर प्रिंट किया गया है। इसके साथ इसमें क्रू नेक कॉलर का डिजाइन दिया गया है, जो इसे एक स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक देता है। (Photos by Tahir Jasus)
-
इस टी-शर्ट की कीमत ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Theluxshopper पर $330 है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 27 हजार रुपये से ज्यादा है। (Photos by Tahir Jasus)
-
युवराज सिंह ने इस टी-शर्ट को ब्लू कॉरडरॉय पैंट और सिल्वर स्नीकर्स के साथ पेयर किया, जो उनके पूरे लुक को शानदार बना रहा था। (Photos by Tahir Jasus)
-
इसके अलावा उन्होंने यलो-टिंटेड सनग्लासेस पहनकर अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है। (Photos by Tahir Jasus)
(यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं श्रुति हासन, ऑल-ब्लैक लुक में दिखाया ग्लैमरस अंदाज)