-
क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच जल्द ही शादी करने वाली हैं। वेबसाइट पिंकविल्ला.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक युवी और हेजल ने अपनी शादी और हनीमूल के प्लान के बारे में खुलासा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हेजल शादी के हवई और यूवी बोरा-बोरा या मालदीव हनीमून के लिए जाना चाहते हैं। हालांकि, अभी उनकी शादी की तारीख तय नहीं हुई है। (Photo Source: Harper's Bazaar Bride)
-
युवराज और हेजल ने पिछले साल ही इंडोनेशिया के बाली में सगाई की है। उसके बाद दोनों ने ट्विटर पर अपनी सगाई की घोषणा की थी। (Photo Source: Harper's Bazaar Bride)
-
अपनी सगाई की घोषणा करने के बाद यह जोड़ा एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करने से दूर नहीं रहा। वे अकसर एक दूसरे की तस्वीरें शेयर करके अपनी भावनाएं प्रकट करत रहते हैं। (Photo Source: Harper's Bazaar Bride)
-
हेजल और युवी एक-दूसरे को पिछले 3 साल से जानते तो थे, लेकिन दोनों सगाई से 3 महीने पहले ही करीब आए और शादी करने का फैसला कर लिया। शबनम ने इंग्लैंड जाकर हेजल के माता-पिता से बात की और फिर दोनों परिवारों ने सहमति जता दी। (Photo Source:Twitter)
हेजल के माता-पिता से मिलने पर शबनम ने बताया था कि उनके पेरेंट्स डाउन टू अर्थ हैं, उनका व्यवहार मेरे दिल को छू गया। मैं खुश हूं कि मेरे बेटे को आखिरकार अच्छी लड़की मिल गई है। (Photo Source:Twitter) दोनों परिवारों के बीच सहमति बनने के बाद युवराज फतेहगढ़ साहिब गए, जहां उन्होंने हेजल के साथ अपने गुरुजी बाबा राम सिंह का आर्शीवाद लिया था। सूत्रों के मुताबिक युवराज के पिता योगराज सिंह भी चंडीगढ़ में हेजल से मिल चुके हैं। (Photo Source:Twitter) -
हेजल से सगाई से पहले जब युवराज की शादी की अटकलें चल रहीं थी तो उनकी मां शबनम सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से काह था कि फाइनली उसे मनपसंद की लड़की मिल गई। अब उसे पाटर्नर की जरूरत थी और मैं चाहती थी कि वो शादी कर ले, मगर उसका कहना था कि जब तक सही लड़की नहीं मिल जाती तब तक वो शादी नहीं करेगा। (Photo Source: Instagram)
-
हेजल 28 साल की हैं, उनका जन्म ब्रिटेन के ऐसेक्स में हुआ था। उनके पिता ब्रिटिश और मां मॉरीशस की हैं। (Photo Source:Twitter)
-
हेजल सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। वह 2013 में बिगबॅस के 7वें सीजन में भी हिस्सा ले चुकी हैं। (Photo Source:Twitter)
-
सगाई के बाद हेजल और युवराज को कई जगह एक साथ देखा जा चुका है। उन्हें क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसेरा की रिसेप्शन साथ देखा गया था। (Photo Source:Twitter)
-
क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच के साथ Pre-Wedding Photoshoot करवाया है। फोटो शूट हार्पर बाजार मैगजीन के लिए करवाया गया है। फोटोशूट की ये तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर काफी वायरल हो रही हैं। (Photo Source: Harper's Bazaar Bride)(Photo Source: Instagram)
-
(Photo Source: Instagram)
-
(Photo Source: Instagram)
-
(Photo Source: Instagram)
-
(Photo Source: Instagram)