-
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल धीरे-धीरे बुलंदियों की ओर बढ़ रहे हैं और अपना जलवा दिखा रहे हैं। यशस्वी पिछले कुछ समय से अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर वह लगातार भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
-
हालांकि यशस्वी के लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुन भी आसान नहीं था। उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले यशस्वी 12 साल की उम्र में ही क्रिकेटर बनने का सपना लिए मुंबई आ गए थे।
-
एक साधारण परिवार से आने वाले यशस्वी ने अपने सपनों को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया। जब वह क्रिकेटर बनने के लिए भदोही से मुंबई आए तो पानीपुरी बेचकर अपना गुजारा करते थे।
-
उनके पास रहने के लिए अपना घर भी नहीं था, जिसके कारण उन्हें कई रातें टेंट में गुजारनी पड़ीं। लेकिन अब यशस्वी के दिन बदल चुके हैं। अब क्रिकेटर मुंबई में एक पांच कमरे के आलीशान फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते हैं।
-
अंडर 19 वर्ल्ड कप में यशस्वी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। इसके बाद उनको साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने 2 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा था।
-
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है और 21 साल के यशस्वी को आईपीएल खेलते हुए सिर्फ 4 साल ही हुए हैं और इतनी कम उम्र में उन्होंने करोड़ों की संपत्ति बना ली है।
-
अपनी कड़ी मेहनत और लगन से ही उन्होंने अपने सपने का घर खरीदने में सफलता पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनकी नेटवर्थ 16 करोड़ रुपये है।
(Photos Source: @yashasvijaiswal28/instagram)
(यह भी पढ़ें: अनिल कपूर और बॉबी देओल से ज्यादा अमीर हैं रणबीर कपूर, जानिए ‘एनिमल’ कास्ट की नेटवर्थ)