-
Undertaker Quits: WWE इतिहास के सबसे महान रेसलर अंडरटेकर (Undertaker) ने रिंग में तीन दशक तक अपनी बादशाहत कायम रखने के बाद आखिरकार संन्यास का ऐलान कर दिया। अंडरटेकर सात बार विश्व हेवीवेट चैंपियन का खिताब जीत चुके हैं । 55 साल के हो चुके अंडरटेकर की संन्यास की खबर ने उनके फैंस को काफी निराश किया। हालांकि उनके फैंस इतने सालों तक मनोरंजन करने के लिए उनका शुक्रिया अदा भी कर रहे हैं।
-
अंडरटेकर रेसलिंग की दुनिया का ऐसा नाम हैं जिनके नाम से ही विरोधी रेसलर की हालत खराब हो जाया करती थी।
-
दुनिया भर के रेसलिंग स्टार्स में दहशत का पर्याय बन चुके अंडरटेकर के बारे में शायद ही कोई जानता हो कि वह एक छोटे से खीरे से डर जाते हैं।
-
सालों तक अंडरटेकर के साथ रहे उनके मैनेजर और रेसलर पॉल बियरर ने इस बात का खुलासा किया था कि सबको अपनी एक झलक से डरा देने वाले अंडरटेकर एक छोटे से खीरे से डर जाते हैं।
-
पॉल बियरर ने बताया था कि एक बार अंडरटेकर एक होटल में रुके थे। नाश्ते में उनको खीरा के कुछ पीस परोसे गए। खीरा खाकर उनको उल्टियां होने लगीं। इसके बाद रात के खाने में भी उनके प्लेट में खीरे रख दिए गए थे। रात में फिर खीरा देखते ही अंडरटेकर को उल्टी होने लगी।
-
पॉल बियरर ने बताया कि उस घटना के बाद से अंडरटेकर खीरे को देखते ही सहम जाते थे।