-
कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडल विजेता स्टार पहलवान गीता फोगाट (Geeta Phogat) जल्द मां बनने वाली हैं। गीता फोगाट ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी अपने फैंस को दी। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गीता फोगाट ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ गीता ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। बता दें कि गीता फोगाट ने पहलवान पवन कुमार सरोहा संग साल 2016 में सात फेरे लिए थे। गीता फोगाट की जिंदगी पर फिल्म भी बन चुकी है। फिल्म का नाम था दंगल। फिल्म सुपरहिट रही थी। (All Pics: Geeta Phogat Instagram)
-
गीता फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो के साथ लिखा- जब आपके अंदर एक नया जीवन पनपता है तो आप मां बनने का आनंद लेती हैं।
-
गीता ने आगे लिखा- जब उसकी पहली धड़कन सुनाई देती है और पेट में किक याद दिलाती है कि वो कभी अकेला नहीं है। आप जिंदगी को तब तक समझ नहीं सकते जब तक ये आपके अंदर नहीं पलती है।
-
बता दें कि गीता के पति पहलवान पवन कुमार सरोहा भी इंटरनेशनल लेवल के रेसलर हैं। पवन 2011 के कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड और 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में 86 किग्रा कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।
गीता फोगाट हरियाणा पुलिस में अधिकारी भी हैं। कुश्ती में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हरियाणा सरकार ने खेल कोटे से उन्हें इस पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। -
गीता फोगाट की बहन भी रेसलर हैं। बहन का नाम बबीता फोगाट है।
