-
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी भारत के नाम रही। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार ये खिताब जीता है। (Photo: PTI)
-
जैसे ही टीम इंडिया जीती वैसे ही भारतीय झूम उठे। क्रिकेट स्टेडियम में फैंस के बीच युजवेंद्र चहल भी नजर आएं। (Photo: Yuzvendra Singh Chahal/FB)
-
लेकिन युजवेंद्र चहल ये मैच देखने अकेले नहीं पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल भी दिखी। (Photo: Yuzvendra Singh Chahal/FB)
-
चहल फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। दुबई में युजवेंद्र चहल आरजे माहवाश के साथ दिखें। (Photo: Twitter)
-
दोनों इससे भी पहले कई मौकों पर एक साथ नजर आ चुके हैं। (Photo: Twitter)
-
इस दौरान आरजे माहवाश व्हाइट कलर के टी-शर्ट और काले चश्में में नजर आईं। (Photo: Twitter) कितनी बड़ी है स्टीव स्मिथ की फैमिली, क्या करती हैं पत्नी? जानें लव स्टोरी
-
वहीं, युजवेंद्र चहल ब्लैक आउटफिट और काले चश्में में काफी हैंडसम लग रहे हैं। (Photo: Twitter)
-
फिलहाल दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देख सकते हैं कि युजवेंद्र और माहवाश कैसे ये मैच एंजॉय करते दिखें। (Photo: Mahvash/Insta)
-
बता दें कि, युजवेंद्र चहल का इसी साल जनवरी में धनश्री के तलाक हो गया। इसी के बाद से आरजे माहवाश के साथ डेटिंग की अफवाह उड़ने लगी थी। हालांकि, डेटिंग की खबरों को माहवाश अफवाह बता चुकी हैं। (Photo: Mahvash/Insta)
-
माहवाश आरजे होने के साथ ही फैशन, ट्रैवल और फिटनेस पर भी वीडियो बनाती हैं। अक्सर उनके रील्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। (Photo: Mahvash/Insta) IND vs AUS: जानिए ICC का वह नियम जिसने स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजने से बचाया
