-
कनाडा की स्टार टेनिस खिलाड़ी यूजिनी बुशा (Eugenie Bouchard) भले ही डब्ल्यूटीए रैंकिंग में इस समय 72वें नंबर पर हों, लेकिन वे अपनी खूबसूरती के कारण अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फैंस की संख्या 20 लाख से ज्यादा है। ट्वीटर पर भी उनके प्रशंसकों की संख्या 17 लाख के पार है। वे अपनी पोस्ट को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। नए साल में भी वे भी अपनी पोस्ट को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। उन्होंने शुक्रवार यानी 3 जनवरी 2020 को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। वे तस्वीर में बेहद ही कम कपड़े में नजर आ रही हैं।
-
बुशा ने अपनी इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'थोड़ी देर में हर कोई एक ग्लैम (आकर्षक) तस्वीर पोस्ट करें।' उनकी इस पोस्ट को 10 घंटे के अंदर ही 1.80 लाख लोग लाइक कर चुके थे। वहीं, तीन हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके थे।
-
jimmygotdishes ने लिखा, 'बहुत ही हॉट! आप तो बर्फ को भी पिघला देंगी।' हालांकि, कुछ यूजर्स ने उनके टेनिस करियर को लेकर सवाल भी पूछे हैं। justc_hillin1234 ने लिखा, 'क्या आप थोड़ी देर में अपना कोई जीत वाला टेनिस मैच पोस्ट कर सकती हैं?'
-
बुशा 2018 की शुरुआत में भी काफी चर्चा में आईं थीं। तब वे अपने एक फैन के साथ इसलिए डेट पर गईं थीं, क्योंकि वे ट्विटर पर उससे शर्त हार गईं थीं।
-
बुशा का जन्म कनाडा के वेस्टमाउंट में 25 फरवरी 1994 को हुआ था। हालांकि, 25 साल की बुशा हालिया ठिकाना अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत स्थित मियामी बीच है।
-
उनकी हाइएस्ट डब्ल्यूटीए (WTA) रैंकिंग (Ranking) 5 रह चुकी है। उन्होंने 2014 में विम्बलडन का फाइनल भी खेला था। हालांकि, तब उन्हें चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
-
बुशा ने उसी साल यानी 2014 में ही ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। चारों ग्रैंड स्लैम में यूएस ओपन में उनका रिकॉर्ड सबसे खराब रहा है। वे यूएस ओपन में आज तक चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं हैं।
-
बुशा घूमने-फिरने की भी काफी शौकीन हैं। वे बतौर टेनिस खिलाड़ी आधी से ज्यादा दुनिया की सैर कर चुकी हैं। हालांकि, वे आयरलैंड अब तक सिर्फ एक बार ही जा पाईं हैं। वे अभी भारत भी नहीं आईं हैं।
