-
टेनिस खिलाड़ियों के सुर्खियों में इन दिनों सेरेना बिलियम्स और विक्टोरिया आजरेंका के बाद एक और नाम चर्चा में शुमार हुआ है। जी हां, ये नाम है लग्जमबर्ग की टेनिस खिलाड़ी मैंडी मिनेला का।
-
हाल ही विंबलडन में मैंडी मिनेला ने अपना नाम महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया आजरेंका की लिस्ट में शामिल कर लिया है। जो प्रग्नेंसी के दौरान भी अपने पसंदीदा खेल को जोशीले अंदाज में खेलती हैं।
-
दरअसल, मैंडी ने विंबलडन में प्रेग्नेंट होने के बावजूद सिंगल्स और डबल्स दोनों वर्ग में अपना जज्बा दिखाया और टेनिस खेला। इस बात का खुलासा तब हुआ उन्होंने टेनिस कोर्ट पर अपने कोच और पति टिम सोमर संग एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की। बता दें कि मिनेला के कोख में चार माह भ्रूण पल रहा है।
मिनेला ने प्रग्नेंसी को नजरअंदाज करते हुए विंबलडन में टेनिस खेला लेकिन वे पहले राउंड से आगे नहीं पहुंच पाईं। उन्हें पहले दौर में इटली की फ्रांसेस्का शियावोन के हाथों 1-6, 1-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। लिहाजा इसी दौरान उनके कपड़ों ने हर किसी का ध्यान उनकी ओर खींचा। इस दौरान मिनेला ने बताया कि इस सीजन में विंबलडन अंतिम अंतिम टूर्नामेंट है। अब मिनेला लातविया की अनास्तासिजा सेवास्तोवा के साथ महिला युगल में भी खेलेंगी। -
मिनेला इस साल के अंत तक मां बन जाएंगी।
-
मिनेला काफी फिटनेस फ्रीक भी हैं…वे इस हालत में भी अपनी फिटनेस का खास खयाल रखती हैं।
-
बे मां बनने को लेकर काफी खुश हैं।
-
समुंदर किनारे बिकनी में खड़ीं मिनेला।
