-
भारतीय क्रिकेट टीम की गिनती इस समय वर्ल्ड की बेहतरीन टीमों में की जाती है। टीम तीनों फॉर्मेट के अंदर शानदार प्रदर्शन कर रही है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पहले से भी मजबूत नजर आ रही है। भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे नाम हैं जो बेहद कम समय में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर कप्तान कोहली का नाम आता है। कोहली क्रिकेट के साथ-साथ युवाओं के बीच उनके रोल मॉडल बनकर उभरे हैं। विराट कोहली अपनी फिटनेस और लाइफ स्टाइल का खासा ध्यान रखते हैं, लेकिन विराट के लिए यहां तक का सफर कतई आसान नहीं था। आइए एक नजर डालते हैं क्रिकेट में कामयाब होने के बाद खिलाड़ियों की बदली लाइफस्टाइल पर…. (फोटो सोर्स- बीसीसीआई)
-
महेंद्र सिंह धोनी : एमएस धोनी की गिनती आज दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में की जाती है। धोनी एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं और उन्होंने सफलता की ऊंचाइयों को छूते हुए कामयाबी हासिल की है। बचपन में मुश्किलों का सामना करने वाले धोनी के पास आज किसी चीज की कमी नहीं है। पिछले साल ही धोनी ने रांची में एक घर खरीदा है, जिसमें सभी लग्जरी सुविधाएं हैं। धोनी का नया घर अंदर से बिल्कुल महल जैसा लगता है, धोनी इस घर में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब)
विराट कोहली : भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने बल्ले से ही नहीं अपने बिजनेस से भी खूब कमाई करते हैं। दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शुमार कोहली पिछले कुछ दिनों से मुंबई में एक नया घर खोज रहे हैं। हालांकि, क्रिकेट में सफलता हासिल करने के बाद उन्होंने अपने परिवार के लिए एक घर खरीदा था। इस घर में विराट की फैमिली पिछले कुछ सालों से रह रही है, वहीं विराट और अनुष्का मुंबई में घर लेने की सोच रहे हैं। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब) -
सुरेश रैना : क्रिकेटर सुरेश रैना यूपी के गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं, लेकिन क्रिकेट में आने से पहले उनकी लाइफ काफी संघर्षों से भरा था। वह लोकल ट्रेन में सफर कर क्रिकेट की प्रैक्टिस करने जाया करते थे। हालांकि, भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के बाद रैना ने अपनी लाइफस्टाइल में काफी बदलाव किए। रैना जिस घर में रहते हैं वह किसी महल से कम नहीं है। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब)
-
सचिन तेंदुलकर : बांद्रा के कुछ कमरों के एक फ्लेट में परिवार के साथ रहने वाले सचिन आज एक आलीशान बंगले में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सचिन ने क्रिकेट में कामयाबी हासिल करने के बाद इस बंगले को खरीदा था। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब)
-
रविंद्र जडेजा : भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कुछ दिन पहले ही नया घर खरीदा है, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी दी थी। जडेजा का बचपन काफी कठिनाइयों से गुजरा ऐसे में सफल क्रिकेटर बनने के बाद उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया। (फोटो सोर्स- यू-ट्यूब)
