-
वीरेंद्र सहवाग पिछले काफी दिनों से पुरानी यादों में खोए हुए थे, लेकिन अब वह इन यादों से बाहर निकल आए हैं। अब वीरू अपनी पत्नी आरती अहलावत के साथ लंबी सैर पर निकले हैं। वीरेंद्र सहवाग आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले छुट्टियां पर गए हैं। गौरतलब है कि वीरेंद्र सगवाग किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटोर हैं। अपनी ट्रिप के बारे में जानकारी वीरेंद्र सहवाग ने खुद तो नहीं दी, लेकिन उनकी तस्वीर ने जरूर दे दी। जी हां, हाल ही में सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनके जरिए पता चला है कि वह अब पुरानी यादों से बाहर निकलकर कुछ नए मोमेंट्स को कैमरे में कैद करने निकले हैं। (Photo Source- Instagram)
सहवाग ने मंगलवार को यह तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके पीछे का बैकग्राउंड डिजनीलैंड का दिख रहा है। फोटो के कैप्शन में सहवाग ने सिर्फ ट्रैवल डायरीज लिखा है। सहवाग पत्नी के साथ कैलिफोर्निया के ट्रिप पर निकले हैं। वहां पर वे फिलहाल डिजनीलैंड पार्क की सैर कर रहे हैं। (Photo Source- Instagram) -
सहवाग ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पत्नी आरती अहलावत के साथ फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर पर सगवाग ने कैप्शन में लिखा है कि जब आप फ्लाइट में यात्रा कर रहे हैं और तब पत्नी शॉपिंग की याद दिला दे! इस कैप्शन के बाद फैन्स सहवाग के खूब मजे ले रहे हैं। (Photo Source- Instagram)
-
इस ट्रिप पर सहवाग अब कुछ नई तस्वीरें लेंगे। (Photo Source- Instagram)
-
कभी-कभी सगवाग अपनी पत्नी के साथ की पुरानी तस्वीरें भी शेयर करते हैं। (Photo Source- Instagram)
-
मजाकिया स्वभाव वाले सहवाग पत्नी आरती के साथ जब भी कोई तस्वीर शेयर करते हैं, वह ऐसा कैप्शन देते हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं। (Photo Source- Instagram)
बीते माह सहवाग ने पत्नी के साथ यह तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था-‘पार्टनर पर चिड़चिड़ाने और उनके अवगुण खोजने की जगह उनकी तारीफ करने की कोशिश करो।’ इसके साथ ही उन्होंने अपने इस विचार को ‘वीरू ज्ञान’ कहा है। सहवाग की इस तस्वीर की उनके फैन्स ने काफी तारीफ की और उनकी पोस्ट को खूब शेयर भी किया। (Photo Source- Instagram)
