-
दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजिसम में कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी औऱ मिल्खा सिंह के बाद अब यहां आप टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी इनके साथ देख सकते हैं। बुधवार को कप्तान कोहली के मॉम के पुतले का आज अनावरण हुआ है। यहां आए टूरिस्ट अब अपने फेवरेट कप्तान के साथ भी तस्वीर खिचवा सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले की लंदन में आई मॉम की मूर्ति तैयार करने वाली टीम ने कोहली का नाम लिया था और अब उनका भी स्चेच्यू तैयार है। (All Photos- Karan P. Saxena)
-
विराट कोहली मैडम तुसाद म्यूजियम में अपनी स्टेच्यू को देखकर काफी खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बीते ही दिन विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया ,जिसमें उन्होंने बताया है कि वो मैडम तुसाद में अपनी स्टेच्यू को लेकर कितने एक्साइटेड हैं। विराट ने लिखा, '6 जून आओ स्टैच्यू स्टैच्यू खेलें। मैडम तुसाद का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं। (Photo- Virat Kohli Instagram)
इससे पहले भी स्टेच्यू बनाने वाली टीम ने जब कोहली का नाम लिया था तब उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा था कि ऐसा करके इन्होंने मुझे ऐसी जिंदगी भर साथ रहने वाली याद दी है। -
बता दें कि आईपीएल खत्म होने के बाद विराट को गर्दन में चोट लग गई थी और इसके बाद से क्रिकेट नहीं खेल पा रहे है।
-
15 जून को विराट का बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकेडमी में फिटनेस टेस्ट होगा। कोहली की इस टेस्ट में पोजेटिव रिपोर्ट आई तब ही वह आयरलैंड और इंग्लैंड में होने वाले टी20 और वनडे सीरीज में उनके खेलने जाएंगे।
अपनी चोट के चलते कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बैंगलोर में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। खबरों के मुताबिक कोहली मैडम तुसाद म्यूजियम में लगे अपने स्टेच्यू के अनावरण के लिए भी मौजूद नहीं रहे बल्कि इस दौरान उनके परिवार वाले आए। मंगलवार को ही कोहली का परिवार उनसे मिलने मुंबई आया था और आज सभी लोग अनावरण में शामिल हुए।
