-

भारतीय क्रिकेट के सबसे चमकते सितारों में से एक, विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इस फैसले की जानकारी खुद विराट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। उन्होंने एक भावुक पोस्ट के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 14 साल लंबे सफर को याद किया। (Photo Source: Virat Kohli/Facebook)
-
विराट ने इंस्टाग्राम पर अपनी टेस्ट किट में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।” (Photo Source: Virat Kohli/Facebook)
-
विराट कोहली का यह फैसला भारतीय क्रिकेट के लिए एक भावनात्मक पल बन गया है। लेकिन इस खबर के साथ ही एक बार फिर चर्चा में आ गया है उनका जर्सी नंबर – 18। ऐसे में चलिए जानते हैं उनके जर्सी नंबर 18 के पीछे की कहानी। (Photo Source: Virat Kohli/Facebook)
-
विराट कोहली जब पहली बार भारतीय अंडर-19 टीम के लिए चुने गए थे, तब उन्हें जो जर्सी मिली थी, उस पर नंबर 18 था। उस समय उन्होंने खुद यह नंबर नहीं चुना था, बल्कि यह उन्हें रैंडमली दिया गया था। लेकिन यह रैंडम नंबर धीरे-धीरे उनके जीवन का हिस्सा बनता चला गया। (Photo Source: Virat Kohli/Facebook)
-
18 – भावनाओं और यादों से जुड़ा एक नंबर
18 अगस्त 2008 – यही वो तारीख है जब विराट कोहली ने भारत के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। वहीं, 18 दिसंबर 2006 – वो दर्दनाक दिन जब विराट ने अपने पिता को खो दिया। (Photo Source: Virat Kohli/Facebook) -
बता दें, विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली एक पेशेवर क्रिमिनल वकील थे। उन्होंने ही उन्हें क्रिकेट की कोचिंग दिलाने के लिए प्रेरित किया था। 18 दिसंबर को उनके पिताजी का निधन हुआ, और उसी दिन विराट दिल्ली के लिए रणजी मैच खेल रहे थे। (Photo Source: Virat Kohli/Facebook)
-
पिता के निधन के अगले ही दिन विराट बल्लेबाजी करने उतरे और 90 रनों की साहसी पारी खेली। इसके बाद ही उन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। इस वाकये ने विराट को एक नई मेंटल स्ट्रेंथ दी। तभी से उन्होंने अपने पिता की याद में जर्सी नंबर 18 को अपनाया और इसे कभी नहीं बदला। (Photo Source: Virat Kohli/Facebook)
-
जर्सी नंबर 18: एक ब्रांड, एक पहचान
समय के साथ यह नंबर सिर्फ एक जर्सी नंबर नहीं रहा, बल्कि विराट कोहली की पहचान और ब्रांड बन गया। उनके IPL क्लब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में भी उनकी जर्सी पर यही नंबर है। यहां तक कि उनके कई बिजनेस वेंचर्स – जैसे रेस्टोरेंट, कार नंबर प्लेट्स – सभी में 18 नंबर किसी न किसी रूप में शामिल है। (Photo Source: Virat Kohli/Facebook) -
एक इंटरव्यू में विराट ने कहा था, “मैंने कभी जर्सी नंबर 18 नहीं मांगा था, लेकिन दो सबसे अहम तारीखें – मेरे करियर की शुरुआत और मेरे पिता की मौत – दोनों 18 तारीख को ही हुईं। इसलिए यह नंबर अब मेरी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है।” (Photo Source: Virat Kohli/Facebook)
-
एक प्रेरणा, एक मिसाल
विराट कोहली का क्रिकेटिंग सफर न केवल रनों से भरा रहा है, बल्कि यह अनुशासन, जुनून और इमोशन्स का प्रतीक भी है। आज जब विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं, तो सिर्फ एक महान बल्लेबाज नहीं, बल्कि एक भावनात्मक प्रेरणा देने वाला किरदार मैदान से विदा हो रहा है। (Photo Source: Virat Kohli/Facebook)
(यह भी पढ़ें: वायरल हो रही हैं इस क्रिकेटर की बचपन की अनदेखी तस्वीरें, क्या आप पहचान पाए ‘चीकू’ को?)