-
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के साथ ही भारत चौथी बार इस खिताब को जीतने वाली टीम बन गई। अंडर-19 वर्ल्ड कप के सफर पर नजर डाले तो भारतीय टीम हर मुकाबले में एक तरफा जीत हासिल की है। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप दिलाने में कोच राहुल द्रविड़ ने अहम भूमिका निभाई है। टीम के खिलाड़ियों ने भी इस जीत का श्रेय कोच द्रविड़ को ही दिया। जीत के बाद से ही क्रिकेट फैंस लगातार राहुल द्रविड़ की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक तरफ भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की जमकर प्रशंसा की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर फैंस भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री की खिंचाई कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
सोशल मीडिया पर फैंस रवि शास्त्री को राहुल द्रविड़ से कोचिंग सीखने की नसीहत दे रहे हैं। एक फैन दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''अंडर-19 का कोच ''द वाल'' है, लेकिन भारतीय टीम का कोच बवाल है। ''(फोटो सोर्स- ट्विटर)
दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए कई फैंस ने इनके बीच तुलना करने की कोशिश की है। कुछ ने कहा द्रविड़ रियल कोच लगते हैं जबकि शास्त्री एक बार बाहर किए जा चुके हैं। राहुल ने लगातार मेहनत करके टीम में जीतने का दम भरा है। (फोटो सोर्स- ट्विटर) -
द्रविड़ अगर अंडर-19 टीम को संवारने का काम कर रहे हैं, वहीं शास्त्री भारतीय टीम को गुर गोबर बना रहे हैं। एक ने लिखा, ''द्रविड़ टॉप कोच, शास्त्री पॉट कोच''।(फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
द्रविड़ के काम को देखकर देश को गर्व होता है, वहीं शास्त्री को देखकर गुस्सा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने वाली भारतीय टीम को इससे पहले भी सोशल मीडिया पर फैंस ने निशाने पर लिया था। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
भारतीय टीम के कप्तान और कोच रवि शास्त्री के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
-
रवि शास्त्री पिछले साल अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद टीम से जुड़े हैं, लेकिन क्रिकेट फैंस उनसे खुश नहीं हैं। वह लगातार शास्त्री की आलोचना करते रहते हैं।(फोटो सोर्स- ट्विटर)
पहले भी सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री को लेकर कई जोक्स बनाए जा चुके हैं। शास्त्री टीम की पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए हेड कोच बनाए गए हैं।(फोटो सोर्स- ट्विटर)