-
मिताली राज : टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज का जन्म 1982 में जोधपुर (राजस्थान) में हुआ था। मिताली का टीम इंडिया में चयन महज 17 साल की उम्र में हो गया था। हाल ही में इस खिलाड़ी ने वनडे में लगातार 7 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
-
सारा टेलर।

सना मीर : पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान सना के माता-पिता कश्मीरी हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से वूमेन क्रिकेटर ऑफ द इयर से सम्मानित होने वाली सना मीर पहली महिला क्रिकेटर हैं। सना ने वनडे में 106, जबकि टेस्ट में 66 विकेट झटके हैं। -
एलिस पैरी : स्पोर्ट्सवुमेन कहलाने वाली इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने क्रिकेट से पहले महज 16 साल की उम्र में नेशनल फुटबॉल टीम में अपनी जगह बनाई थी। वह ऑस्ट्रेलिया की ऐसी इकलौती महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो स्पोर्ट्स के वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है।

ईशा गुहा : भारतीय मूल की इंग्लिश क्रिकेटर ईशा का जन्म बकिंघमशायर (इंग्लैंड) में हुआ था। इस राइट हैंड फास्ट मीडियम बॉलर ने विश्व कप 2009 में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप को जीता भी था। आईटीवी स्पोर्ट्स से जुड़ी ईशा गुहा अक्सर मैच कवर करती देखी जाती हैं। 
हॉली फर्लिंग : 22 दिसंबर 1995 को जन्मी फर्लिंग ने 2013 में डेब्यू किया था। राइट आर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाज ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप (2013) में 10.55 की एवरेज से 9 विकेट झटककर सनसनी मचा दी थी। -
कैथरीन ब्रंट : 2 जुलाई 1985 को जन्मी कैथरीन इंग्लैंड की तेज गेंदबाज हैं। उन्हें 2006 और 2010 में वुमेन क्रिकेटर ऑफ अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। 2005 वर्ल्ड कप में 14 विकेट झटककर इस खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरी थीं।
-
लॉरा मार्श : इस खिलाड़ी ने महज 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। लॉरा ने 2006 में भारत के ही खिलाफ अपना डेब्यू किया था। अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के चलते ये विपक्षी खिलाड़ियों पर अक्सर हावी दिखती हैं।

मेग लैनिंग : ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस ग्लैमरस कप्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 दिसंबर 2008 में डेब्यू किया था। क्रिकेट के 151 वर्षो के इतिहास में पहली बार महिला खिलाड़ी के लिए पुरस्कार की घोषणा करते हुए विजडन ने मेग लैनिंग को 'लीडिंग वुमैन क्रिकेटर' भी चुना। -
रोसली बिर्च : 2003 में अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली रोसील ऑफ ब्रेक बॉलर हैं। उन्होंने 37 वनडे मैचों में 3.71 की इकॉनमी के साथ 46 विकेट लिए हैं. वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 7 मैचों में ये खिलाड़ी 13 शिकार कर चुकी है।