-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां सीजन अगले महीने 7 तारीख से शुरू होने जा रहा है। वहीं, पिछले दस सीजन्स की बात करें तो खेल के मैदान पर काफी अच्छी और बुरी, दोनों चीजें देखने को मिली थीं। इन सीजन्स में कई ऐसे वाकये भी हुए, जिन्हें भुला पाना बहुत ही मुश्किल है। इन सीजन्स में ऐसे वाकयों को लेकर खिलाड़ियों की खेल भावना की खूब तारीफ भी की गई है। आईपीएल के पिछले सीजन्स में खिलाड़ियों ने जो खेल के मैदान पर कारनामे करके दिखाए थे, उन्हें लेकर आज भी क्रिकेट प्रशंसक उन पलों को याद करते हैं। आज हम आपको ऐसे पांच वाकयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट प्रंशसकों का दिल जीत लिया।
-
आईपीएल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीतने के लिए दो ओवरों में 28 रनों की जरूरत थी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने बेंगलुरु के विकेट चटकाने के लिए गेंद डेल स्टेन के हाथ में थमा दी। स्टेन के एक ओवर में एबी डिविलियर्स ने 23 बनाए और अपनी टीम को जीत की ओर पहुंचाया। यह जीत बहुत ही शानदार थी, लेकिन सबसे शानदार वह पल था जब स्टेन डिविलियर्स के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देने पहुंच गए। (Photo Source: BCCI)
-
आईपीएल 2012 में गौतम गंभीर ने 52 गेंदों पर 63 रन बनाए थे, जिनकी मदद से उनकी टीम को जीत हासिल हुई। यहां गौतम गंभीर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद नहीं किया जा रहा है, बल्कि इस मैच के आखिर में जो किस्सा हुआ, वह वाकई में गजब का था। इस मैच के लिए गंभीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन उन्होंने स्टेज पर देबाबरता दास को बुलाया और उन्हें मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दे दी। इसे लेकर गंभीर ने कहा था कि उनसे ज्यादा इस ट्रॉफी के हकदार वही हैं जिन्होंने चार गेंदों में 11 रन बनाए थे, जिसमें विनिंग हिट भी शामिल था। (Photo Source: PTI)
-
एक मैच के दौरान पंजाब के लिए खेलते हुए हाशिम आमला ने बहुत अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वे ज्यादा रन नहीं बना पाए। मैच के पहले ही ओवर में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अंकित चौधरी कं शिकार हो गए। हालांकि, न तो गेंदबाज अंकित ने आउट के लिए अपील की थी और न ही विकेटकीपर ने, लेकिन फिर भी आमला खुद को आउट मानते हुए पवेलियन की तरफ चले गए। (Photo Source: Twitter)
-
आईपीएल के एक मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के ओपनर जोस बटलर और पार्थिव पटेल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान गेंदबाज क्रिस वॉक्स ने एक धीमी गेंद फेंकी, जिसे स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज ने खेला तो वह क्रिस लिन की तरफ उछली। क्रिस लिन कैच करना चाह रहे थे, लेकिन गेंद उनके कंधे पर जा लगी। गेंद के लगने के कारण लिन दर्द के कारण चिल्ला रहे थे और रो रहे थे। सभी लिन की तरफ उनकी मदद करने के लिए बढ़े। वहीं, बल्लेबाजों के पास रन लेने का मौका था, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने रन नहीं लेने का फैसला किया। (Photo Source: BCCI)
-
गुजरात लायन्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा था। दिल्ली के लिए ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे रिशभ पंत और संजू सैम्सन ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, रिशभ पंत जब अपनी पहली आईपील सेंचुरी की ओर बढ़ रहे थे तो विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों आउट हो गए। वो यह यकीन नहीं कर पाए कि वे आउट हो गए हैं और एक मिनट तक वे अपने स्थान पर खड़े रहे। इसी बीच जब रिशभ पवेलियन की तरफ जा रहे थे तो गुजरात के कप्तान सुरेश रैना उनके पास गए और उनके प्रदर्शन के लिए उनकी पीठ थपथपाते हुए उन्हें बधाई दी।
