इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 में टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (आरसीबी) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम को प्लेऑफ तक ले जाने में असफल रहे। ऐसा नहीं है कि कोहली ने इसके लिए कोई कोशिश नहीं की होगी, बल्कि उन्होंने तो अपनी टीम के लिए जी जान से मेहनत की, लेकिन फिर भी आरसीबी का प्रदर्शन पूरे सीजन में बेहद ही निराशाजनक रहा और टीम प्लेऑफ में पहुंचने में असफल हो गई। टीम में विराट कोहली, क्विंटन डिकॉक, ब्रैंडन मैक्कुलम, एबी डिविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ियों के होने के बाद भी बैंगलुरू 14 मैचों में से महज 6 पर ही जीत हासिल कर सकी। वहीं 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को नीलामी के दौरान मोटी रकम देकर खरीदा गया था, लेकिन उनमें से बहुत से खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक आरसीबी की हार का सबसे बड़ा कारण टीम के दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा निराशाजनक प्रदर्शन देना रहा। आगे देखिए उन खिलाड़ियों के नाम जिनके खराब प्रदर्शन के कारण हो सकता है कि आरसीबी अगले साल उन्हें टीम में शामिल न करे। (फोटो सोर्स- पीटीआई) -
पवन नेगी- आरसीबी ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पवन नेगी को इस सीजन के लिए टीम में ही रखा था और इसके पीछे बड़ा कारण भी था। पिछले सीजन में नेगी ने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे और बल्लेबाजी में भी कमाल किया था, लेकिन इस सीजन में यह ऑलराउंडर क्रिकेटर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा। (एक्सप्रेस फाइल फोटो)
-
क्रिस वोक्स- इंग्लैंड के क्रिकेटर क्रिस वोक्स को 7.40 करोड़ रुपए में खरीदकर आरसीबी को कोई खास फायदा नहीं हुआ। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 17 विकेट चटकाने वाले वोक्स ने इस साल कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि आरसीबी की तरफ से इस सीजन में 5 मैच खेलते हुए वोक्स ने 8 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन फिर भी उन्होंने बल्लेबाजों को रन बनाने का भी मौका दिया। (एक्सप्रेस आर्काइव फोटो)
ब्रैंडन मैक्कुलम- न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कुलम जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने भी इस बार आईपीएल में अपनी कोई छाप नहीं छोड़ी। उन्होंने बैंगलुरू की तरफ से 6 मैच खेलते हुए 21.16 के औसत से महज 127 रन ही बनाए। (एक्सप्रेस आर्काइव फोटो) सरफराज खान- आरसीबी ने इस सीजन में सरफराज खान के ऊपर बहुत विश्वास जताया था, लेकिन खान टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे। उन्होंने इस सीजन में 7 मैच खेलते हुए 10.20 के औसत से महज 51 रन ही बनाए। (IPL फोटो) वॉशिंगटन सुंदर- निदास ट्रॉफी में वॉशिंगटन सुंदर के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी ने उन पर बहुत विश्वास जताया था, लेकिन सुंदर इस सीजन में टीम के लिए कोई खास कमाल नहीं कर सके। उन्होंने 7 मैचों में महज 4 विकेट ही लिए। (IPL फोटो)
