घरेलू पिच पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद जो खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करते हैं उनके सामने अंतर्राष्ट्रीय मैचों में खुद को साबित करने की चुनौती है। इस दबाव का सामना कर जो खिलाड़ी परफॉर्म कर जाते हैं, उनका करियर चमक उठता है। आज हम आपको ऐसे टॉप पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने पहले ही मैच में अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं। -
कनाडा के गेंदबाज ऑस्टिन कॉर्डिंगटन वन डे डेब्यू मैचों में अपने अदभुत कारनामों के लिए जाने जाते हैं। एक मैच में गेंदबाज ऑस्टिन कॉर्डिंगटन ने बांग्लादेश के खिलाफ कोहराम मचा दिया। इस मैच में कनाडा मात्र 180 रन बना सकी थी लेकिन जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने ऑस्टिन कॉर्डिंगटन ने धुआंधार गेंदबाजी की। ऑस्टिन कॉर्डिंगटन ने 27 रन देकर पांच विकेट लिये और बांग्लादेश को 120 रनों पर ही ढेर कर दिया। वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।
-
शॉन कारनैन श्रीलंका के पुराने क्रिकेटरों में शुमार हैं। दाहिने हाथ के गेंदबाज शॉन कारनैन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धुआंधार गेंदबाजी की, और 26 रन देकर 5 विकेट लिये। इस मैच में श्रीलंका की टीम मात्र 157 रन ही बना सकी थी। लेकिन जब न्यूजीलैंड की टीम बैटिंग के लिए उतरी तो शॉन कारनैन ने कहर बरपा दिया। मार्टिन क्रो और ज्यॉफ होवार्थ कुछ नहीं कर सके। न्यूजीलैंड की टीम 116 रन बनाकर आउट हो गई। वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
-
इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के टोनी डोडमेड। टोनी डोडमेड अपने डेब्यू टेस्ट मैच में भी जलवा दिखा चुके थे। इसमें उन्होंने 50 रन बनाये और 6 विकेट लिये। टोनी ने 1988 में अपने ओपनिंग मैच में श्रीलंका के खिलाफ के कहर बरपा दिया। तब श्रीलंकाई टीम में रणतुंगा और अरविंद डी सिल्वा शामिल थे। 1988 में हुए इस मैच में डोडमेड ने 21 रन पर 5 विकेट लिये। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार 81 रनों की जीत हासिल की।
-
डेब्यू ODI मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर हैं फिदेल एडवर्ड। वेस्ट इंडीज के फिदेल एडवर्ड ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में सनसनीखेज गेंदबाजी की। फिदेल एडवर्ड ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मैच में 22 रन देकर 6 विकेट लिये और वेस्टइंडीज को 72 रनों से जीत दिलाई। हालांकि आगे का उनका करियर ज्यादा चमकदार नहीं रहा।
-
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं कगिसो रबाडा। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ वन डे मैच में डेब्यू किया था। इससे पहले रबाडा टी-20 और अंडर-19 में अपने बॉलिंग का जौहर दिखा चुके थे। रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और एक हैट्रिक लेकर बांग्लादेश की ओपनिंग बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। इस मैच में उन्होंने मात्र 16 रन देकर 6 विकेट लिये। इसके बाद साथ वे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के स्टार बन गये। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से जीता।
