-
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टैम्परिंग की बात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कप्तान स्टीव स्मिथ स्वीकार कर चुके हैं। स्मिथ और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों ने मिलकर साउथ अफ्रीका को बॉल के साथ छेड़छाड़ कर हराने की योजना बनाई थी। इसके बाद क्रिकेट प्रशंसक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की खूब आलोचना कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि क्रिकेट के मैदान पर पहली बार बॉल टैम्परिंग जैसा मामला सामने आया है। इससे पहले भी इस जेंटलमैन गेम में बॉल टैम्परिंग के मामले सामने आए हैं। कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम बॉल टैम्परिंग केस में दर्ज है, जिनमें भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का भी नाम शामिल है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियो के नाम बताने जा रहे हैं जो कि बॉल टैम्परिंग मामले में फंस चुके हैं।
-
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस प्रिंगल 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक मैच में बॉल टैम्परिंग कर चुके हैं। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी, लेकिन फिर भी उन्हें कोई सजा नहीं दी गई थी। (Photo Source: Twitter)
-
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन भी इस केस में घिर चुके हैं। साल 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान माइकल ने फील्डिंग के दौरान मैदान से कुछ मिट्टी अपनी जेब में डाल ली थी, ताकि वे उसे गेंद पर लगा सकें, लेकिन उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई थी। हालांकि, आईसीसी ने माइकल को कोई सजा नहीं दी थी, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसे गंभीरता से लेते हुए माइकल पर जुर्माना लगाया था। (Photo Source: AP)
-
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर। (Photo Source: Express Archive)
-
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का भी नाम बॉल टैम्परिंग केस में आ चुका है। साल 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में राहुल ने बॉल से छेड़छाड़ की थी। राहुल द्रविड की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद उन्हें बॉल टैम्परिंग का दोषी मानते हुए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। (Photo Source: Express File)
-
बॉल टैम्परिंग के मामले में पाकिस्तान भी पीछे नहीं है। इस मामले में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। साल 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान वकार यूनिस ने बॉल के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके लिए जुर्माने के साथ-साथ उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया था। (Photo Source: AP)
-
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जब भी गेंदबाजी करने उतरते थे तो उनका आक्रामक रूप देखने को मिलता था। साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उन्होंने बॉल टैम्परिंग की थी। इसका खुलासा उन्होंने अपनी किताब “Controversially Yours” में किया था। उन्होंने स्वीकार किया था कि जब वह खेलते थे तो उन्होंने कई बार गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी। (Photo Source: AP)
-
साल 2010 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में शाहिद अफरीदी ने भी बॉल के साथ छेड़छाड़ की थी। उन्होंने मैच के दौरान दो बार गेंद को अपने दांतों से काटा था, जो कैमरे में कैद हो गया था। इसके लिए शाहिद अफरीदी पर दो मैचों का बैन लगाया गया था। (Photo Source: AP)
-
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रोड भी बॉल के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप का सामना कर चुके हैं। साल 2010 में केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप स्टुअर्ट पर लगा था। हालांकि, उन्होंने खुद पर लगे आरोपों से इनकार कर दिया था। (Photo Source: AP)
