-
दिल्ली के फैमिली कोर्ट ने 4 अक्टूबर को क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से तलाक की मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने तलाक की वजह आयाशा मुखर्जी द्वारा धवन का मानसिक उत्पीड़न बताया है। लेकिन आपको बता दें, शिखर के अलावा ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं जिनका अपनी पत्नी से तलाक हुआ है। चलिए जानते हैं उन क्रकेटर्स के नाम जो तलाक का दर्द झेल चुके हैं।
-
Mohammad Azharuddin
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नौरीन से 1987 में अरेंज मैरिज की थी। शादीशुदा होने के बावजूद अजहरुद्दीन बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के प्यार में पड़ गए। उस वक्त वो दो बेटो के पिता भी था। संगीता से शादी करने के लिए अजहरुद्दीन ने नौरीन को 1996 में तलाक दे दिया। मगर संगीता के साथ भी क्रिकेटर की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया। (Source: Mohammad Azharuddin/Facebook) -
Dinesh Karthik
दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। लेकिन शादी के 5 साल बाद इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद 2015 में दिनेश ने भारतीय स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से दूसरी शादी की। (Source: Dinesh Karthik/Facebook) -
Javagal Srinath
जवागल श्रीनाथ ने 1999 में ज्योत्सना से शादी की थी। लेकिन पत्रकार माधवी पत्रावली से शादी करने के लिए उन्होंने 2007 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। इसके बाद जवागल ने 2008 में माधवी से दूसरी शादी की। (Source: Javagal Srinath/Facebook) -
Vinod Kambli
विनोद कांबली ने पहली शादी 1998 में नोएला लुईस से की थी। शादीशुदा रहते हुए उन्हें एंड्रिया हेविट नाम की महिला से प्यार हो गया। जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। तलाक के बाद विनोद ने एंड्रिया से दूसरी शादी की। (Source: Vinod Kambli/Facebook) -
Brett Lee
सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं क्रिकेट जगत में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें तलाक का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम भी शामिल है। ब्रेट ली ने साल 2006 में एलिजाबेथ कैंप नाम की लड़की से शादी की थी। लेकिन साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद साल 2014 में उन्होंने लाना एंडरसन से शादी की। (Source: Brett Lee/Facebook) -
Sanath Jayasuriya
श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने 1998 में सुमुधु करुणानायके नाम की महिला से शादी की। लेकिन शादी के एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद सनथ ने साल 2000 में सैंड्रा से शादी की। लेकिन उनकी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और 2012 में दोनों का तलाक हो गया। (Source: Sanath Jayasuriya/Facebook) -
Michael Clarke
ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड काइली से साल 2012 में शादी की थी। लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। दोनों की एक चार साल की बेटी भी है। (Source: Michael Clarke/Facebook)
(यह भी पढ़ें: जानिए बेटी की पढ़ाई पर सचिन तेंदुलकर ने खर्च की कितनी रकम, लंदन से पढ़ी हैं सारा)
