-
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में होने वाले ऑक्शन को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। इस बार हर टीम में कुछ नए चेहरे नजर आने वाले हैं और फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनने जा रहा है। आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्हें हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। (फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)
-
शिखर धवन : आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम ने इस साल रिटेन नहीं किया है। धवन इस साल नीलामी के दौरान किसी भी टीम में शामिल हो सकते हैं। वह जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उन्हें हर कोई अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास आरटीएम के जरिए धवन को टीम में एक बार फिर से शामिल करने का मौका होगा। (फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)
-
क्रिस लीन : बिग बैश लीग में अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाने वाले क्रिस लीन पर भी सभी टीमों की निगाहें टिकी होंगी। केकेआर ने क्रिस लीन को रिटेन नहीं किया और वह एक बार फिर ऑक्शन में आएंगे। क्रिस लीन गेंद और बल्ले दोनों से ही कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं। बल्लेबाजी में वह किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं। लिन ने 5 जनवरी को बिग बैश लीग में अपने 100 छक्के पूरे किए हैं। ऐसे में उनको लेकर चर्चाओं का माहौल काफी गर्म है। (फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)
-
राशिद खान : सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए राशिद खान आईपीएल के जरिए एक नई पहचान बनाने में कामयाब रहे। उनके प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी उन पर भी बड़ी बोली लगा सकते हैं। पिछले साल उन्हें हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा था। (फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)
बेन स्टोक्स : पिछले साल पुणे ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया था। बेन स्टोक्स पर इस साल भी बड़ी बोली लग सकती है। टी-20 फॉर्मेट में बेन स्टोक्स जैसा खिलाड़ी हर टीम के लिए जरूरू होता है। (फोटो सोर्स- क्रिकइंफो) -
कॉलिन मुनरो : मौजूदा समय में टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो को भी इस साल बड़ी रकम में खरीदा जा सकता है। टी20 मैच में अपना तीसरा शतक जड़ने वाले मुनरो न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग करते हैं। (फोटो सोर्स- क्रिकइंफो)