-
क्रिकेट गेंद और बल्ले दोनों का खेल हैं। जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हमेशा से ही गेंदबाजों से बेहतर माने गए हैं। तो वहीं कुछ गेंदबाज ऐसे भी हुए जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर दशकों तक दर्शकों के मन में जगह बनाए रखी। अपनी गति, सटीक लाइन लेंथ और गेंद फेंकते समय संतुलित मिश्रण के कारण इन गेंदबाजों ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों कें मन में खौफ पैदा किया। हम आपको बता रहे हैं भारतीय क्रिकेट इतिहास के 10 सबसे तेज गेंदबाज, जिनके दम पर कई बार भारतीय टीम ने जीत का स्वाद चखा।
-
मोहम्मद निसार भारत के सबसे शुरुआती तेज गेंदबाज माने जाते हैं। 1930 के दशक के इस गेंदबाज ने सिर्फ छह टेस्ट मैच खेले लेकिन उन मैचों में इनका रिकॉर्ड शानदार रहा। निसार ने 25 विकेट चटकाय इन 25 विकेटों में से 13 विकेट एलबीडब्ल्यू थे। इन रिकॉर्ड से हम निसार की शानदार गेंदबाजी का अनुमान लगा सकते हैं।
-
कपिल देव की गिनती विश्व के सबसे शानदार ऑलराउंडर के तौर पर होती है। कपिल भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव की बॉल स्विंग कराने का कबिलियत उन्हें उस दौर के दूसरे गेंदबाजों से अलग बनाती हैं। कपिल ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं 225 वनडे मैच में उनके नाम 253 विकेट दर्ज हैं।
-
1990 के दशक के भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज श्रीनाथ ने 11 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी की। श्रीनाथ ने 67 टेस्ट मैच में 236 विकेट और 229 वनडे मैच में 315 विकेट नाम किए। श्रीनाथ ने अपने करियर में सबसे तेज गेंद 154.5 केएमपीएच की रफ्तार से फेंकी हैं।
-
जहीर खान भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। जहीर बेहद सटीक यॉर्कर फेंकने के लिए भी जाने जाते हैं। जहीर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 92 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होने 311 विकेट अपने नाम किए साथ ही उन्होंने 200 वनडे खेले जिसमें उनके नाम 282 विकेट दर्ज हैं। जहीर ने अपने करियर में सबसे तेज गेंद 145 केएमपीएच की निकाली है।
-
आरपी सिंह ने अपने छोटे से करियर में अच्छी सफलता पाई। चोटों के चलते चाहे वो जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए लेकिन अपने बेहद छोटे क्रिकेट करियर में उन्होंने 14 टेस्ट और 58 वनडे खेले जिसमें उनके नाम कुल 124 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं।
34 साल के केरल के गेंदबाज एस श्रीसंत के नाम चाहे कितने विवाद दर्ज हो लेकिन मैदान में उनके विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें हमेशा दूसरों से अलग बनाया। श्रीसंत के नाम 27 टेस्ट मैचों में 87 विकेट और 53 वनडे में 75 विकेट दर्ज हैं। श्रीसंत ने 149 केएमपीएच की सबसे तेज गेंद निकाली है। -
हालही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आशीष नेहरा अपने करियर में चोटों के कारण बार बार अंदर बाहर होते रहे। नेहरा ने अपनी करियर में सबसे तेज गेंद 149 केएमपीएच की सफ्तार से निकाली है। नेहरा ने 164 इंटरनेशनल मैचों में 235 विकेट अपने नाम किए हैं।
वरुण एरॉन ने आज तक सिर्फ 18 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। इस दौरान वरुण लगातार 140 केएमपीएच की रफ्तार निकालनें में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में वरुण 152.5 की रफ्तार से भी गेंद फेंक चुके हैं। -
पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच में हॅटट्रीक लेने वाले इरफान पठान 29 टेस्ट मैच में 100 विकेट और 120 वनडे में 173 विकेट अपने नाम दर्ज करा चुके हैं।