पिंक और नाम शबाना जैसी सुपरहिट फिल्मों में चैलेजिंग भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री तापसी एक बार फिर से धमाल मचाले वाली है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म सूरमा की शूटिंग पूरी कर ली है। 10 जून को ही तापसी की अपकमिंग फिल्म सूरमा का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें वह दमदार भूमिका में दिख रही हैं। तापसी पन्नू इस फिल्म एक हॉकी प्लेयर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में वह हरप्रीत का किरदार निभाएंगी जो कि जाने-माने हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की प्रेमिका बनी हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि तापसी की इस फिल्म को खेल प्रेमी ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग पसंद करेंगे। 10 जून को रिलीज हुए तापसी की फिल्म के इस ट्रेलर को अब तक 5,939,222 लोग देख चुके हैं। (All Photos- taapsee Pannu Instagram) फिल्म में तापसी के अपोजिट में दिलजीत दोसांज नजर आएंगे, जो कि हॉकी लेजेंड है। वह जाने-माने हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म संदीप सिंह की वायोपिक है। फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है। ट्रेलर में जाहिर होता है कि पहले तो संदीप सिंह को हॉकी से बिल्कुल भी प्यार नहीं होता और बाद में वह लेजेंड बन जाते हैं। -
हॉकी में माहिर खिलाड़ी संदीप सिंह का एक बार ट्रेन में सफर करते समय हादसा होता है। बाद में उन्हें रीढ़ की हड्डी में गोली लग जाती है, जिसके चलते वह व्हीलचेयर पर बैठने के लिए मजबूर हो जाते हैं। लेकिन उनकी जी तोड़ मेहनत ने उन्हें फिर से एक कामयाब खिलाड़ी बनाया। तापसी-दिलजीत स्टारर सूरमा 13 जुलाई 2018 को रिलीज होगी।
वहीं दूसरी ओर पन्नू ने स्कॉटलैंड में आगामी थ्रिलर फिल्म 'बदला' की शूटिंग शुरू कर दी है। तापसी ने बयान में कहा, "यह एक दिलचस्प थ्रिलर बनने जा रही है। यह सुजॉय की पंसदीदा विधा है और मैं एक बार फिर अपने सहज दायरे से बाहर निकल रही हूं, जिसका मैं सबसे ज्यादा आनंद लेती हूं। तापसी ने कहा कि सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वह अपने किरदार के जरिए अपना नया पक्ष दिखाएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी हैं। 'पिंक' के बाद महानायक के साथ एक बार फिर काम करने को लकेर तापसी बेहद उत्साहित हैं। -
तापसी ने कहा, "जब आप एक बेहतरीन फिल्मकार और एक दिग्गज सहकलाकार के सुरक्षित हाथों में होते हैं, तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं होती।"