-
भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिग्गज खुलाड़ी सुरेश रैना ने क्रिकेट के बाद एक नई पारी की शुरुआत की है। दरअसल, उन्होंने यूरोप में अपना एक रेस्टोरेंट खोला है। (Source: @sureshraina3/instagram)
-
उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद हाल ही में नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में एक इंडियन रेस्टोरेंटे खोला है। (Source: @sureshraina.addicts/instagram)
-
इस रेस्टोरेंटे की कुछ तस्वीरें क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में वह खुद खाना बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं। (Source: @sureshraina3/instagram)
-
एक तस्वीर में उन्होंने गुलाब जामुन बनाए, तो दूसरी तस्वीर में करछी लिए सब्जी बनाते हुए वह दिख रहे हैं। (Source: @sureshraina3/instagram)
-
उन्होंने अपने रेस्टोरेंट का नाम खुद के नाम पर रखा है। (Source: @sureshraina.addicts/instagram)
-
रैना ने अपने स्टाफ के साथ की भी एक तस्वीर शेयर की है। सोशल मीडिया पर उनके नए रेस्टोरेंट की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। (Source: @sureshraina3/instagram)
-
बता दें, सुरेश रैना अक्सर अपने घर के किचन में अच्छी-अच्छी डिशेज बनाते नजर आते हैं। और अब वह अपनी पाक कला और भारत के मजेदार पकवानों को यूरोपीय स्वाद तक ले जाने के मिशन पर हैं। (Source: @sureshraina.addicts/instagram)
-
बता दें, रैना अपनी पत्नी प्रियंका रैना के साथ एम्सटर्डम में ही रहते हैं। उनकी बेटी ग्रासिया और बेटे रियो भी वहीं पर पढ़ते हैं। (Source: @priyankacraina/instagram)
(यह भी पढ़ें: एक्शन और रोमांस से भरपूर होगा ये वीकेंड, ओटीटी पर देख सकते हैं ये फिल्में और वेब सीरीज)
