-
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुरेश रैना ने मैदान पर कई गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए होंगे, लेकिन निजी जिंदगी में एक ऐसा पल आया था जब उनके खुद के पसीने छुट गए थे। आज बात हम सुरेश रैना के लव लाइफ की करेंगे। दरअसल हुआ कुछ यूं था कि सुरेश रैना साल 2008 में आईपीएल खेलने के लिए बैंगलोर जा रहे थे तभी उनकी मुलाकात प्रियंका से हुई थी। हालांकि उनकी मुलाकात महज 5 मिनट की ही थी, लेकिन रैना इन 5 मिनटों में ही उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। आज हम आपको इससे जुड़े दिलचस्प किस्से के बारे में बताएंगे।