-
10 जुलाई 1949 को मुंबई में जन्में सुनील गावस्कर 71 साल की उम्र में भी क्रिकेट वर्ल्ड में सक्रिय हैं। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गावस्कर ने 7 मार्च 1987 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे किये थे। इस दौरान उन्होंने इस मैच में 63 रनों की शानदार पारी खेली थी। वह इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 33 शतक लगाने वाले भी पहले बल्लेबाज रहे हैं। यह रिकॉर्ड गावस्कर के बाद सचिन तेंदुलकर ने तोड़ा था। इसके अलावा भी गावस्कर के नाम कई रिकॉर्ड्स कायम हैं। गावस्कर के खेल की खूबियां तो क्रिकेट प्रेमी बखूबी जानते हैं लेकिन उनकी लव लाइफ के बारे में शायद ही किसी को कोई खबर हो। उनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं है। जानिए कैसी है गावस्कर की लव स्टोरी।
-
सुनील गावस्कर को न तो किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से प्यार हुआ और न ही उन्हें अपने मुहल्ले वाली कोई लड़की पसंद आई। गावस्कर को अपना प्यार एक क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद एक महिला फैन में मिला। गावस्कर की पत्नी मार्शलीन मल्होत्रा कानपुर की रहने वाली हैं। उनके पिता का का कानपुर में लेदर का कारोबार है। मार्शलीन और गावस्कर की पहली मुलाकात 1973 में हुई थी। उस दौरान मार्शलीन दिल्ली के श्रीराम कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थीं। स्टडी के दौरान एक दिन वे स्टेडियम में मैच देखने आईं। स्टेडियम की स्टूडेंट गैलरी में मार्शलीन की नजरें गावस्कर पर पड़ीं और उन्होंने तुरंत जाकर ऑटोग्राफ मांगा।
ऑटोग्राफ के दौरान गावस्कर, मार्शलीन की खूबसूरती को निहारने लगे। पहली मुलाकात में ही गावस्कर, मार्शलीन को अपना दिल दे बैठे थे। उन्होंने बाद में मार्शलीन के बारे में खूब पता लगाया। उन्हें पता चला कि मार्शलीन कानपुर की रहने वाली हैं तब वे वहां भी जा पहुंचे। कानपुर में गावस्कर अपने दोस्त के घर ठहरे और जैसे ही उन्हें मार्शलीन के घर का पता चला तो फिल्मी हीरो के तरह खूब चक्कर लगाने लगे। -
दिलचस्प ये है कि मार्शलीन इस बात से पूरी तरह अंजान थीं कि गावस्कर उन्हें पाने के लिए कितने जतन कर रहे हैं। न ही उस दोस्त को जानकारी थी जिसके घर कानपुर में गावस्कर ठहरे थे। लेकिन गावस्कर मन ही मन मार्शलीन को कैसे भी हासिल करने का मन बना चुके थे।
इसीलिए उन्होंने कानपुर टेस्ट के दौरान मार्शलीन के पूरे परिवार को इनवाइट किया। मैच खत्म होते ही गावस्कर ने मार्शलीन और उनके परिवार की मौजूदगी में अपने दिल की बात बयां कर दी। लिटिल मास्टर के एक बार बोलने पर ही मार्शलीन का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी हो गया। 13 सितंबर 1974 को गावस्कर वे मार्शलीन ने शादी की। -
20 फरवरी 1976 को मार्शलीन और गावस्कर एक बेटे के पेरेंट्स बने जिसका नाम रोहन है। फिलहाल मार्शलीन 1999 से चैप्पस फाउंडेशन को चल रही हैं। चैम्पस फाउंडेशन क्रिकेट, टेबिल टेनिस, बॉक्सिंग, फुटबॉल सहित कई खेलों के प्लेयर्स को न सिर्फ मोटीवेट और प्रमोट करता है।
बात अगर गावस्कर के क्रिकेट करिअर की करें तो उन्होंने भारत की ओर से 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले हैं। 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गावस्कर ने 125 टेस्ट में 10 हजार 122 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 34 शतक और 45 अर्धशतक हैं। गावस्कर के नाम टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 236 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी है। गावस्कर ने 108 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 3 हजार 92 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 1 शतक और 27 अर्धशतक है। सीमित ओवर क्रिकेट में नाबाद 103 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है औक 1987 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।