-
साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ 7 विकेट लेकर सनसनी मचाने वाले लुंगी नगीडि ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था। वहीं भारत के खिलाफ उन्होंने पहला टेस्ट मैच खेला। हालांकि वनडे में डेब्यू बाकी है।
-
21 साल के लुंगी की लंबाई 6’4 है। लंबी कद-काठी के चलते लुंगी को गेंदबाजी में काफी मदद मिलती है।
-
क्या आप जानते हैं कि विराट एंड कंपनी पर भारी पड़ने वाले लुंगी एक बार भारत भी आ चुके हैं। उस दौरान वह इतना डर गए थे कि चीख तक निकल गई थी।
-
ये बात सन् 2015 की है, जब लुंगी नगिडी यूनिवर्सिटी वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ देहरादून आए हुए थे। इस दौरान वह बस में सवार थे और बस हिमालय की तलहटी पर । खिलाड़ी उस दौरान काफी शोर करते हुए जा रहे थे। ट्रैफिक जाम था। तभी लुंगी को लगा कि उनकी जान जा सकती है इसके चलते उन्हें पैनिक अटैक आ गया। लुंगी पागलों की तरह चिल्लाने लगे।
-
नगीडि ने 9 प्रथम श्रेणी मैचों की 17 पारियों में 31 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्होंने 37 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं बात अगर 3 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की करें तो इस गेंदबाज ने 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।