-
27 और 28 जनवरी को आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। सभी टीमों ने अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया है। ऐसे में नीलामी के दौरान कुछ ऐसे दिग्गज भी हैं जिसे अगर इस साल किसी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा तो इस टूर्नामेंट में उनकी वापसी लगभग खत्म हो जाएगी। आइए डालते हैं एक नजर उन खिलाड़ियों पर जिन्हें खरीदना फ्रेंचाइजियों के लिए महंगा पड़ सकता है। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
लसिथ मलिंगा : मुंबई इंडियंस टीम के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा पिछले कुछ समय से क्रिकेट से काफी दूर चल रहे हैं। मलिंगा अब 34 साल के हो गए हैं, शायद ही इस बार कोई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाए। हालांकि, मलिंगा ने अपनी गेंदबाजी के दम पर मुंबई को कई मैच जिताए हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें खरीदने का रिस्क ले सकती है। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
शेन वॉटसन : ऑस्ट्रेलिया टीमा के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन पिछले साल आरसीबी की तरफ से खेलते नजर आए थे। बिग बैश लीग में शेन वॉटसन सिडनी थंडर के कप्तान हैं, लेकिन वो इस साल अभी तक अपना असर छोड़ने में असफल साबित रहे हैं। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
मनोज तिवारी : भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज मनोज तिवारी का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल में औसत दर्जे का ही रहा है। पिछला आईपीएल सीजन राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम की तरफ से खेलते हुए मनोज ने जरूर आखिरी के कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
जहीर खान : भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान पिछले कुछ सालों से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। आईपीएल में पिछले साल उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी की थी, लेकिन टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों में वह चोट की वजह से टीम से बाहर ही थे। इस बार आईपीएल में खेलने की इच्छा वो पहले ही बता चुके हैं, अगर उन्हें नीलामी के दौरान कोई टीम नहीं खरीदती हैं तो उनका करियर यही समाप्त हो जाएगा। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
इरफान पठान : पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम की तरफ से खेलने वाले गेंदबाज भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान टीम में कम ही नजर आए थे। अपनी घरेलू टीम बड़ौदा से बाहर किए जाने के बाद अब शायद ही इस साल नीलामी के दौरान कोई उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाए। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
