-
इंडियन प्रीमियर लीग जोरों पर है। IPL 2023 में तमाम ऐसे मैच हुए जिनमें जमकर रनों की बरसात हुई। आइए डालते हैं आईपीएल इतिहास के 7 सबसे बड़े स्कोर्स पर एक नजर(Photo: IPL):
-
RCB ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ साल 2013 में 263 रन ठोंक दिये थे। उस मैच में क्रिस गेल ने मात्र 66 गेंदों में ही तूफानी 175 रन बनाए थे। (Photo: IPL)
-
2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2016 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ तीन विकेट खोकर 248 रन बनाए थे। उस मैच में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स, दोनों ने शतक ठोके थे।(Photo: IPL)
-
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 246 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में 56 बॉल में 127 रन बना मुरली विजय ने गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी।(Photo: IPL)
-
2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 245 रन बना डाले थे। इस मैच के हीरो रहे थे सुनील नरैन जिन्होंने 36 गेंदों पर 75 रन ठोंक दिये थे।(Photo: IPL)
-
माइक हसी ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मात्र 54 गेंदों में ही 116 रन पीट दिये थे। इस मैच में सीएसके ने 240 रन बनाए थे। (Photo: IPL)
-
2015 में कोहली और एबी डिविलियर्स की आतिशी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 1 विकेट खोकर 235 रन बना डाले थे। (Photo: IPL)
-
2021 में ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों में 84 रन कूट दिये थे। तब मुंबई इंडियन्स ने 235 रन बनाए थे। (Photo: IPL)