-
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया। कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान ने अपनी बेटी सुहाना खान के साथ इस जीत का जमकर जश्न मनाया। बता दें कि बैंगलोर ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 176 का स्कोर खड़ा किया। कोलकाता ने इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को 18.5 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 19 गेंदों में चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 50 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 29 गेंदों में 35 रन बनाए। इससे पहले, बैंगलोर के लिए ब्रैंडन मैक्कलम ने 27 गेंदों पर 43 रन बनाए। कोलकाता के लिए नितीश राणा ने दो विकेट लिए। पीयूष चावला, सुनील नरेन, मिशेल जॉनसन को एक-एक सफलता मिली। दूसरी तरफ, किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को आई.एस.बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा दिया। पंजाब टीम की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा जीत के बाद क्रिस गेल के साथ झूमती नजर आईं। देखिए तस्वीरें। (Photos: APH Images/Twitter)
-
आईपीएल 11 में कोलकाता की जीत से शुरुआत होने पर शाहरुख बहुत ही खुश थे। (Photo by APH Images)
-
शाहरुख ने जमकर अपनी खुशी का प्रदर्शन भी किया। (Photo by APH Images)
-
शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी जीत की जश्न मनाते दिखीं। (Photo by APH Images)
-
शाहरुख के अलावा सुहाना ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। (Photo by APH Images)
-
मालूम हो कि पिछले काफी समय से सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा हो रही है। (Photo by APH Images)
-
हालांकि उनके डेब्यू को लेकर अभी तक किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। (Photo by APH Images)
-
शाहरुख अक्सर अपनी टीम का हौसला बढ़ाने स्टेडियम आते रहते हैं। (Photo by APH Images)
-
शाहरुख रविवार को अपने बेटे अबराम के साथ भी दिखाई दिए। (Photo by APH Images)
-
वहीं, प्रीति जिंटा ने भी अपनी टीम की जीत पर साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाया। (Photo: Twitter)
