-
सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा एक बार फिर से दुल्हन बनने जा रही हैं। अनम पूर्व क्रिकेटर मोहमेमद अजहरुद्दीन के बेटे असदुद्दीन से निकाह कर रही हैं। शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। सानिया मिर्जा और अनम दोनों ने ही प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं। तस्वीरों में अनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यह तस्वीर अनम की मेहंदी से एक दिन पहले के फंक्शन की है।
-
सोमवार को अनम की मेहंदी ती। इस स्पेशल ओकेजन पर अनम ने बेहद खूबसूरत लहंगा पहना।
-
सानिया मिर्जा ने मेहंदी की ये तस्वीर शेयर कर बहन अनम को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
-
रविवार 8 दिसंबर को हैदराबाद में सानिया के घर पर अनम की प्री-वेडिंग पार्टी थी।
-
पूरे घर को फूलों से सजाया गया था। इस फंक्शन में जहां अनम व्हाइट और पिंक ड्रेस में दिखीं तो वहीं सानिया लाल कपड़ों में काफी खूबसूरत लगीं।
-
अनम मिर्जा ने बहन सानिया के साथ की ये तस्वीर शेयर करते हुए अपनी शादी का ऐलान किया था।
-
प्री-वेडिंग फंक्शन में सानिया और अनम के करीबी लोग मौजूद रहे।
-
बता दें कि अजहरुद्दीन के बेट मोहम्मद असदुद्दीन भी क्रिकेटर हैं और गोआ की तरफ से रणजी खेलते हैं।