-
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। मां बनने के बाद वह बेटे के साथ तमाम तस्वीरें और अपनी फीलिंग्स को सोशल मीडिया पर बयां करती रहती हैं। एक आम मां की तरह टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी अपने बच्चे की बखूबी देखभाल करना जानती हैं। इस बात का अंदाजा सानिया की इन तस्वीरों के जरिए लगाया जा सकता है। हाल ही में सानिया मुंबई के एयरपोर्ट में स्पॉट की गईं। तस्वीरों में सानिया अपने बेटे इजान के लिए काफी प्रोटेक्टिव दिखीं। उन्होंने बेटे को इस तरह से कवर किया कि मीडिया फोटोग्राफर्स इजान का चेहरा भी क्लिक नहीं कर पाए। (All Pics- Instagram)
एयरपोर्ट पर सानिया ने ब्लैक कलर की ड्रेस और बेटे को ब्राउन कलर की टेडी बियर वाली ड्रेस से कवर किया था। सानिया ने फोटोग्राफर्स को स्माइल करते हुए पोज दिए और बेटे को पूरी तरह से ढके रखा। बता दें सानिया ने एक इंग्लिश वेबसाइट के इंटरव्यू में बताया था कि वह बुरी नजर में यकीन रखती हैं। इसलिए उन्होंने और शोएब फैसला लिया था कि वह अपने बेटे का चेहरा किसी को नहीं दिखाएंगे। यही वजह है कि वह इजान का चेहरा सोशल मीडिया पर कभी नहीं दिखातीं और एयरपोर्ट पर भी उसका चेहरा कोई नहीं देख पाया। 30 अक्टूबर को सानिया ने हैदराबाद में बेटे इजान तो जन्म दिया था। मां बनने के बाद सानिया अपनी वर्कआउट पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं। जैसा कि उनके लुक से जाहिर हो रहा है। -
सामने आई तस्वीरों में सानिया काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। बीच में सानिया हैजराबाद में पोलिंग बूथ पर भी स्पॉट की गई थीं।
सानिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के हर मोमेंट को किया और अब बेटे के साथ अपने हर लम्हो के एंजॉय करती हैं।