-
'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' फिल्म में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अभिनय को भी अभिनय करते देखा जा सकता है। वहीं फिल्म में सचिन तेंदुलकर के किरदार को मयुरेश प्रेम ने निभाया है। इस फिल्म में सचिन से जुड़ी कई इमोशनल बातें दिखने को मिलेंगी। (photo Source: Photo by Varinder Chawla)
सचिन की तारीफ करते हुए अस्र्किन ने कहा कि इतनी बड़ी पर्सनालिटी होने के बावजूद सचिन अच्छे इंसान हैं और बहुत हम्बल हैं। (photo Source: Photo by Varinder Chawla) 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' फिल्म का ट्रेलर दो मिनट 13 सेकेंड का है। इस ट्रेलर सचिक को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं दस साल का था जब 1983 में इंडिया ने वर्ल्डकप जीता वहीं से मेरा सफर शुरू. मुझे भी एक दिन वर्ल्ड कप हाथ में पकड़ना था…’ (photo Source: Photo by Varinder Chawla) -
सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' के ट्रेलर को अभी तक फेसबुक और यू-ट्यूब मिलाकर 10 मिलियन ने ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म के इस ट्रेलर धोनी को भी देखा जा सकता है। (photo Source: Photo by Varinder Chawla)
-
सचिन की फिल्म का निर्देशन ए बिलियन ड्रीम्स का निर्देशन पुरस्कार विजेता ब्रिटिश निदेशक जेम्स अस्र्किन ने किया है। (photo Source: Photo by Varinder Chawla)
-
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी बायोग्राफी फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' के ट्रेलर को लॉन्च कर दिया। सचिन पर बनी ये फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। (photo Source: Photo by Varinder Chawla)
