श्रीलंका में होने जा रही निदाहस ट्रॉफी 2018 की ट्राई-नेशन सीरीज के लिए रविवार को भारतीय टीम मेजबान देश पहुंच गई। मंगलवार से शुरू हो रही यह टी20 अंतरराष्ट्रीय ट्राई-नेशन सीरीज बांग्लादेश, श्रीलंका और भारत के बीच खेली जाएगी। सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया बहुत ही रिलैक्स मूड में नजर आई। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया की कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें रोहित, सुरेश रैना, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और अन्य क्रिकेटर काफी रिलैक्स मूड में दिखाई दे रहे हैं। इस 15 सदस्यीय टीम में कई ऐसे चेहरे हैं जो रेग्युलर भारतीय टीम के लिए नहीं खेलते हैं। अगली स्लाइड्स में देखें भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें। -
6 मार्च को भारत और श्रीलंका के बीच निदाहस ट्रॉफी 2018 का ओपनिंग टी20 मैच खेला जाएगा। श्रीलंका के 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इस सीरीज का आयोजन किया गया है। इस सीरीज के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेले जाएंगे। (Photo Source: Instagram)
-
इस टीम का वाइस कैप्टन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बनाया गया है। इस सीरीज को लेकर हाल ही में बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीरीज से रेस्ट ले लिया है। (Photo Source: BCCI)
-
भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को भी सीरीज में आराम दिया गया है, जबकि दीपक हुड्डा और व्हाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका दिया गया है। (Photo Source: BCCI)
-
काफी लंबे समय के बाद सुरेश रैना की भी टीम में वापसी हुई है। (Photo Source: Instagram)
-
इनके अलावा विजय शंकर और मोहम्मद सिराज को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि रिशभ पंत को अन्य विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। (Photo Source: BCCI)
