-
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ इस वक्त अमेरिका में हैं। वह यहां बेसबाल क्लब सिएटल मैरिनर्स के लिए 'फर्स्ट पिच' लीग की औपचारिक शुरुआत करने आए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें अमेरिकी स्पोर्ट्स लीग में यह सम्मान प्राप्त हुआ। उन्होंने भारतीय समयानुसार रविवार (3 जून) रात एक बजे बेसबाल को पिच करके लीग का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सिएटल की भिड़ंत टेम्पा बे रेज से हुई। अमेरिका में यह परंपरा रही है कि लीग की शुरूआत करने के लिए किसी खास व्यक्ति या हस्ती को बेसबाल को फर्स्ट पिच करने का मौका दिया जाता है और इस बार यह मौका रोहित को दिया गया, जो इस समय अपनी पत्नी के साथ अमेरिका के दौरे पर हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/ ritssajdeh/rohitsharma45)
-
यह तस्वीर रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली है। इस तस्वीर के साथ रोहित ने कैप्शन देते हुए मैरिनर्स को धन्यवाद भी कहा है। उन्होंने कहा, 'मैरिनर्स के लिए अपनी पत्नी रितिका के साथ फर्स्ट पिच फेंकने में बहुत मजा आया।' बता दें कि सलामी बल्लेबाल रोहित अमेरिका में अपनी यात्रा के दौरान क्रिकेट क्लीनिक सीरीज में हिस्सा लेंगे और प्रशंसकों से मिलेंगे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/ ritssajdeh/rohitsharma45)
-
अमेरिका दौरे के दौरान रितिका और रोहित कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक के मुख्यालय भी गए। यह तस्वीर रितिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/ ritssajdeh/rohitsharma45)
फेसबुक के मुख्यालय में रोहित शर्मा ने कुछ इस अंदाज में फोटो खिंचवाई। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/ ritssajdeh/rohitsharma45) -
इसके अलावा रोहित शर्मा अपनी पत्नी के साथ दुनिया के पहले स्टारबक्स कैफे भी गए। यह कैफे सिएटल शहर में साल 1971 में खुला था। आज के समय में दुनिया के कोने-कोने में स्टारबक्स के कैफे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/ ritssajdeh/rohitsharma45)